September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर में निकाली गई 300 मीटर की चुनरी यात्रा, 3 किलोमीटर तय की गई यात्रा।

अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर में निकाली गई 300 मीटर की चुनरी यात्रा, 3 किलोमीटर तय की गई यात्रा।

ब्रेकिंग

 

अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर में निकाली गई 300 मीटर की चुनरी यात्रा, 3 किलोमीटर तय की गई यात्रा।

स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव और मां कामाख्या धाम न्यास का प्रयास

अयोध्या से लगभग 70 किलोमीटर दूर सुनवा के जंगल में स्थित है मां कामाख्या भवानी धाम।

शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर यहां से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई।

इस यात्रा में हजारों महिलाएं नंगे पैर शामिल हुईं।

मां कामाख्या भवानी को 300 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई।

करीब 3 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में भक्तों का उत्साह देखने लायक था।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी धाम में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया।

उन्होंने कन्या पूजन कराया और कन्याओं को भोजन भी करवाया।

मान्यता है कि मां कामाख्या भवानी हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं।

योगी सरकार के प्रयासों से धाम का सुंदरीकरण हुआ, नगर पंचायत का गठन और गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया।

आज यह धाम आस्था और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Taza Khabar