अब्दुल जब्बार
अयोध्या28मई24*बार एसोसिएशन रूदौली का चुनाव, नामांकन के दूसरे दिन दाखिल हुए 14 नामांकन
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन तहसील रूदौली के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों हेतु 14 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब शरण वर्मा व चुनाव अधिकारी हरिनारायण यादव ने संयुक्त रूप से बताया की मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु गोरख नाथ तिवारी,वारी उपाध्यक्ष हेतु राम मनोरथ वर्मा व दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रथम पद हेतु प्रदीप कुमार यादव, महामंत्री पद हेतु दशरथ लाल यादव, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद हेतु वीरेन्द्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद हेतु बृज कुमार शर्मा व सुधीर कुमार श्रीवास्तव, गवर्निंग काउंसिल सीनियर पद हेतु राम तीरथ व बृज विलास, गवर्नर काउंसिल जूनियर पद हेतु राजेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार यादव, गुंजित कुमार, गुड्डू कुमार ने अपना-अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है।इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के सदस्य रामनरेश यादव, कमलेश कुमार मिश्रा, राम सुख वर्मा व सीताराम वर्मा मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार8अगस्त25* पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाईल को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया।
शिमला8अगस्त25*हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बड़ा हादसा हो गया.इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई
देहरादून8अगस्त25*उत्तराखंड पंचायती चुनाव अधिसूचना जारी