अयोध्या28नवम्बर23*बुधवार 29नवंबर को मणिराम दास छावनी से निकलेगी भरत यात्रा जो विभिन्न स्थानों से होकर चित्रकूट धाम पंहुचेगी।
श्रीमणि रामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज ने आज यहां बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत श्री भारत यात्रा अयोध्या के श्री मणि रामदास छावनी से प्रारंभ होगी, यात्रा बुधवार को प्रातः 9:00 बजे चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेगी जो नंदीग्राम श्रृगेरपुर प्रयागराज होते हुए चित्रकूट पहुंचेगी। चित्रकूट में भगवान श्रीराम और भारत जी का मिलन होगा उसके उपरांत यात्रा की वापसी होगी।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*