May 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या28नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या28नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[28/11, 3:43 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

*विवाहिता का लटका मिला शव*

अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।छप्पर के बड़ेर से लटका मिला शव।पति सो रहा था घर के बाहर छप्पर में।थाना तारुन के पिछौरा गांव का मामला। पुलिस के मुताबिक विवाहिता ने की आत्महत्या।
[28/11, 3:43 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
चोरी गई लाइसेंसी बंदूक बरामद।पुलिस ने की बरामद।बंदूक चोरी करने वाला अंकित सिंह गब्बर गिरफ्तार। 27 नवंबर की रात कोतवाली नगर के रिकाबगंज से तनिष्क शोरूम के बाहर से सुरक्षा गार्ड की बंदूक हुई थी चोरी। दर्ज हुआ था मुकदमा।सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: संविधान दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल की अध्यक्षता में अयोध्या के बाग विजसर मोहल्ले में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों से चर्चा की

चौपाल का आयोजन दयावती कोरी ने किया।

रात्रि चौपाल मैं लोगों से चर्चा करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा डॉक्टर अंबेडकर के नेतृत्व में बनाया गया संविधान आज आम आदमी को खुलकर जीने का हक देता है। श्री कमल ने कहा भारतीय संविधान में सभी को मौलिक अधिकार दिए गए जिसे आज की सरकार हनन करने का प्रयास कर रही भाजपा के शासन में आज संविधान खतरे में है तानाशाही के बल पर चल रही सरकार देश में विरोध की आवाज को दबाना चाहती है।

कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास शास्त्री ने किया

महानगर प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम के अनुसार रात्रि चौपाल में प्रमुख रूप से फ्लावर नकवी अभ्युदय सिंह केसरी कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों स्थानीय महिला और पुरुष मौजूद रहे।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या जनपद में भी रोकी गई टीईटी परीक्षा। डीएम नीतीश कुमार ने सभी केंद्रों पर भिजवाई सूचना। दुबारा जारी होगी टीईटी एग्जाम की तारीख। पेपर लीक होने के चलते रद्द की गई परीक्षा। एसटीएफ ने कई लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लिया है कस्टडी में।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

सिद्धार्थनगर,
यूपी टीईटी की परीक्षा रद्द होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का बयान,
यू.पी. टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी।
एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए गए है और यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी जा रही है ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: आरोपितों ने बताया कि अभ्यर्थितों से तीन से पांच लाख की रकम वसूलने की बात सामने आई। पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।अब एसटीएफ इनसे पूछताछ कर रही है। पेपर आउट होने के बाद पूरे प्रदेश की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: एसटीएफ ने शामली के रवि पंवार, मनीष उर्फ मोनू और धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से टीईटी परीक्षा के पेपर की फोटो कापी बरामद की गई है। सीओ एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि अभ्यर्थितों से तीन से पांच लाख की रकम वसूलने की बात सामने आई। पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।अब एसटीएफ इनसे पूछताछ कर रही है। पेपर आउट होने के बाद पूरे प्रदेश की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
चोरी गई लाइसेंसी बंदूक बरामद।पुलिस ने की बरामद।बंदूक चोरी करने वाला अंकित सिंह गब्बर गिरफ्तार। 27 नवंबर की रात कोतवाली नगर के रिकाबगंज से तनिष्क शोरूम के बाहर से सुरक्षा गार्ड की बंदूक हुई थी चोरी। दर्ज हुआ था मुकदमा।सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *UP TET लीक मामला- STF मेरठ ने शामली जिले से 3 आरोपी पेपर के साथ पकड़े*
1- मनीष उर्फ मोनू
2- रवि पुत्र विनोद
3- धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल निवासी शामली
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या
मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने सोशल मीडिया को दिया बढ़ावा।जिम्मेदारों को सोशल मीडिया पर रहने का निर्देश। मतदान और मतदाता सूची के प्रति जागरूकता के लिए अधिकारियों को सोशल मीडिया पर रहने का दिया निर्देश। व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूट्यूब आदि माध्यमों से अधिकारी करें लोगों को मतदान और मतदाता सूची के प्रति जागरूक-मंडलायुक्त।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –

– आज कई दलों के बड़े नेता थामेंगे भाजपा का दामन ।

– पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी से
गाजीपुर से विधायक विजय मिश्रा आज भाजपा में होंगे शामिल ।

– सुल्तान पुर से सपा सरकार में मंत्री रहे जगनारायण तिवारी भी आज होंगे भाजपा में शामिल ।

– बसपा में बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष रहे कानपुर के मनोज दिवाकर भी आज अपने समर्थकों के साथ होंगे भाजपा में शामिल ।

– इसके अलावा अलग अलग छेत्रो से आने वाले नेता भी आज होंगे भाजपा में शामिल ।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ठेकेदार और अधिकारी विकास के नाम पर जनपद में बंदरबांट का खेल रहे हैं खेल,डीएम के निरीक्षण में खुली पोल।

अयोध्या। ठेकेदार और अधिकारी विकास के नाम पर जनपद में बंदरबांट का खेल रहे हैं खेल। डीएम नीतीश कुमार के निरीक्षण में खुली पोल। जेई एई सहित कइयों पर गिरी गाज। गुप्तार घाट पर बन रहे सार्वजनिक शौचालय, मरी माता मंदिर परिसर में कराए जा रहे विकास कार्य, सरयू किनारे नहर खंड की ओर से कराए गए गुप्तार घाट की सीढ़ियों व पाथ में डीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण में पाई थी अनियमितता। ड़ीएम के आक्रामक तेवर से भ्रष्ट ठेकेदारों और अधिकारियों में मचा हड़कंप।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ

कोविड के नए वेरिएंट को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक,

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक,

इंटरनेशनल व डोमेस्टिक फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग सघनता के साथ किये जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश,

विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों का कराया जायेगा RTPCR टेस्ट,

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग के लिए बनाए जाएंगे चार काउंटर,
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट

*खपराडीह कोठी हुई भाजपा मय*

अयोध्या।
खपराडीह रियासत कुँवर अभिमन्यु  प्रताप सिंह ने भाजपा में हुए शामिल। इन्हें उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा , लक्ष्मीकांत बाजपेई जोइनिंग कमेटी के चेयरमैन ,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भाजपा परिवार में शामिल हुए।भारतीय जनता पार्टी में कुंवर अभिमन्यु सिंह के शामिल होने से अयोध्या में पार्टी को काफी शक्ति मिलेगी।
कुंवरश्री सिंह रियासत के उत्तराधिकारी है।इनके पूर्वजों का जनसंघ तथा तथा विश्व हिंदू परिषद से करीबी संबंध रहा है।इनके पूर्वजों द्वारा 1912 मे स्थापित श्री अनंत इंटर कालेज की स्थापना के समय मदनमोहन मालवीय जैसे दिग्गज देश भक्त मौजूद रहे।विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मलीन मा.अशोक सिंघल  स्थापना के समय फैजाबाद स्थिति खपड़ाडीह कोठी में ही आवास बनाया था।
राजनीति एवं समाजसेवा इनके पुरखों का मुख्य चरित्र रहा है।गत वर्ष इनके पिता ने महाविद्यालय की स्थापना करके क्षेत्र में शिक्षा का वातावरण तैयार किया। बाबा लाल अखण्ड प्रताप सिंह तत्कालीन बीकापुर विधानसभा से 1962से67तक विधायक रहे जबकि  पिता कुंवर आनन्द सिंह ने निर्दलीय विधायक का चुनाव1991में लड़े ।परन्तु उन्हें 18 सौ वोटों सेहार का सामना करना पड़ा था। कुवंर अभिमन्यु सिंह शिक्षा पूरी करने के बाद क्षेत्र में रहकर भाजपा के विभिन्न आयोजनों मे सक्रिय भागीदारी करते रहे है। राम जन्मभूमि निर्माण हेतु आपने अच्छा योगदान किया।
रामजानकी ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह में सराहनीय योगदान रहा है।इस प्रकार श्री सिंह के पार्टी में शामिल होने से जनपद अयोध्या में पार्टी को मजबूती मिलेगी। भाजपा क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य मणीन्द्र शुक्ला मन्नू ने कुँवर अभिमन्यु प्रताप सिंह के भाजपा में शामिल हो जानेसे खुशी जाहिर किया है।
[28/11, 10:29 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *प्रेसविज्ञप्ति*

प्रेसनोट

 

*फाफामऊ कांड में ‘आप’ ने मांगा इंसाफ, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन*

अनिल कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष अयोध्या जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे गए पत्र में पीड़ित परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने सहित मारे गए दलित परिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये न्याय दिलाने की गुहार*

*- योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, ध्वस्त कानून व्यवस्था पर जताया आक्रोश*

प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार सहित उसकी नृशंस हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलित परिवार के साथ हुई इस घटना को शोषित, वंचित समाज के साथ बढ़े अपराधों की ताजा नजीर बताते हुए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जिला अयोध्या पर रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। योगी सरकार पर जातीय विद्वेष के साथ काम करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। फाफामऊ कांड में इंसाफ की मांग करते हुए आप की ओर से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें पीड़ित के परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की गुहार लगाई गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि यह घटना संविधान के तहत समाज के वंचित, शोषित और गरीब तबके को दिए गए सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकार की हत्या है। दो वर्ष से परिवार अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में पुलिस से गुहार लगा रहा था, लेकिन जाति देखकर काम करने की आदी हो चुकी योगी की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। हमारे प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पुलिस के ऐसे व्यवहार पर योगी सरकार और उनके मंत्रियों को कुंभकरणी नींद से जगाने की कोशिश हर बार करते हैं, लेकिन सरकार और उसके सिपहसालार बहुत ही गहरी नींद में सोए हैं। उन्हें नींद से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन एक और प्रयास है। चूंकि योगी सरकार और उसके जिम्मेदार बेहद गहरी नींद में हैं इसलिए पीड़ित परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग उनसे करना प्रासंगिक नहीं रह जाता है। ऐसे में इसके लिए डीएम के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आप यूपी में दलित, वंचित, शोषित समाज के मौलिक अधिकारों की हो रही हत्या पर उनका ध्यान खींच रही है। ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम यूं ही तब तक आवाज बुलंद करते रहेंगे जब तक इस सरकार की नींद नहीं टूट जाती। सरकार के पास नींद से जागने और अपने गुनाहों का प्रायश्चित करने के लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं बचा है। 2022 में योगी सरकार की विदाई पक्की है। इससे पहले सरकार की नींद टूट जाए और वह अपने पाप कुछ धोले तो अच्छा होता, इसीलिए प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके आप फाफामऊ के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग बुलंद कर रही है। सरकार को हम यूं ही जगाने की कोशिश करते रहेंगे चाहे भले ही इसके लिए हमें बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। प्रदर्शन के दौरान मनोज मिश्रा प्रभारी रुदौली, जुल्फिकार आलम जिला उपाध्यक्ष, यूके द्विवेदी, मोहम्मद इसरार, विनोद कुमार रावत, आलोक द्विवेदी प्रभारी गोसाईगंज, हर्षवर्धन प्रभारी मिल्कीपुर, नदीम रजा जिला उपाध्यक्ष, संदीप पटेल, विकास वर्मा, सूरज मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, गुलाम गौस, निलेश, गुड़िया, दिग्विजय निषाद, गायत्री मिश्रा, राम जी वर्मा, मोहम्मद कैफ, आदि लोग थे।

.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.