अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या (सोहावल)*ईमानदारी का इनाम मिल गया भाजपा शासन काल मे विकाश दुबे का फिर हुआ ट्रांसफर बने सहायक नगर आयुक्त सहारनपुर
——————————-
योगी जी के शासन काल मे ईमानदार होना पाप सा हो गया जो ईमानदारी करेगा उसे रहने नही दिया जाएगा अयोध्या के ईमानदार अधिकारी पी सी एस अफसर विकाश दुबे का एक बार फिर ईमानदारी सरकार के कार्यो पर बड़ा सवाल खड़ा कर दे रही है
ऐसा क्या हुआ कि एक ईमानदार अधिकारी को ईमानदार रहने नही दिया जा रहा है सायद यही शासन की मंशा बन गयी है
अगर हर ईमानदार अधिकारी के साथ ऐसा होता रहेगा तो जनता के लिए सही कार्य कौन करेगा अब जनता को सोचना है कि आगे की रणनीति क्या होगी
लेकिन ईमानदार अधिकारी विकाश दुबे का स्थानांतरण एक बार फिर जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है
वर्तमान में उपजिलाधिकारी विकाश दुबे अयोध्या के सोहावल तहसील के उपजिलाधिकारी न्याययिक पद पर रहे वर्तमान में सहारनपुर के सहायक नगर आयुक्त पद पर ट्रांसफर हो गया है
———————————-
[28/10, 8:14 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पूराकलंदर पुलिस पर घर कब्जा करवाने का आरोप,पूराकलंदर के पूर्व थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह समेत 7 लोगों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जिस थाने में थे थाना अध्यक्ष उसी थाने में दर्ज होगा मुकदमा, सीजेएम कोर्ट ने दिया आदेश, 25 मई को रात में कोंडरी गांव में घर कब्जा करवाया था पूर्व थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने,वर्तमान में सस्पेंड चल रहे हैं देवेंद्र सिंह, पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज होने के बाद न्यायालय की शरण में किया था पीड़ित परिवार।
[28/10, 8:15 pm] +91 87380 48060: *बाबा भीखा दास का बड़ा मेला कल।*
*अमानीगंज/अयोध्या।*
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा भीखादास के स्थान पर लगने वाला मेला कल 29 अक्टूबर बुधवार के दिन लगेगा।जहां पर सुदूर क्षेत्रों से साधू महात्मा तपस्वी दर्शनार्थी मेला देखने आते हैं,सुदूर क्षेत्रों से आने वाले साधू महात्माओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है,रात्रि में क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए नौटंकी नाच की व्यवस्था भी की जाती है,क्षेत्रवासी बाबा भीखा दास के स्थान पर जो अन्न पैदा होता है उसे लेकर आते हैं और बाबा के स्थान पर चढ़ाते हैं जिससे उनके घर अन्य की कमी नहीं होती है।
उक्त जानकारी मेला प्रबंध कमेटी के सदस्य सुधाकर सिंह ग्राम प्रधान मोहली,जीत बहादुर सिंह सहायक अध्यापक,और मेला कमेटी के सदस्य द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।
[28/10, 8:16 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या
जिओ एयरटेल नेटवर्किंग कम्पनियां उपभोक्ताओं को बना रही हैं चुटिया, 5जी के सापेक्ष दे रही हैं 2जी नेटवर्क, अधिकांश लोग घर मे वाईफाई लगवाने पर मजबूर, वाईफाई तथा डाटा का उपभोक्ताओं पर पड़ रहा डबल लोड, दोनों कंपनियां योगी सरकार को कर रहीं बदनाम, अयोध्या के तहसील सोहावल क्षेत्र के साथ साथ परिसर से भी नेटवर्क गायब, दोनों कंपनियों के विरुद्ध स्थानीय जनता में बढ़ रहा है जनाक्रोश।
[28/10, 8:16 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या
150 सीसीटीवी कैमरे से होगी 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा की निगहबानी। परिक्रमा पथ पर लगाए जा रहे हैं 150 सीसीटीवी कैमरे। अलग-अलग जगह पर बने कंट्रोल रूम से पल-पल की होगी निगरानी। 30 अक्टूबर को 14 कोसी परिक्रमा होगी शुरू, जिसमें देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आकर आस्था के सैलाब में लगाते हैं डुबकी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने मजबूत ख़ाका किया तैयार। परिक्रमा क्षेत्र को 6 जोन और 11 सेक्टर में जाएगा बांटा। इसमें जिले के अलावा कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, वाराणसी, झांसी आदि जोन के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी किए जाएंगे तैनात। पीएससी आरएएफ आदि के अलावा पहली बार लगभग चार कंपनी सीआरपीएफ भी जाएगी लगाई, जो विभिन्न क्षेत्रों में मुस्तैद रहकर संभालेगे सुरक्षा व्यवस्था। सिर्फ नगर क्षेत्र में इसके लिए चिन्हित किए गए 38 स्थान।शहरी क्षेत्र में जनौरा के पास कंट्रोल रूम जाएगा बनाया। सभी कैमरे को एकीकृत करके कंट्रोल रूम से जाएगा जोड़ा, जहां शिफ्टवार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात। अयोध्या धाम के सभी होटल धर्मशाला, ढाबे और मठ मंदिरों के सत्यापन के लिए लगाई गई है 6 टीमें। किसी भी आआगंतुक की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के दिए गए निर्देश। आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर लगातार भ्रमणशील रहकर पूरे मेला क्षेत्र की कर रहे हैं निगरानी।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें