अयोध्या से सम्वाददाता अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या28अक्टूबर23*चोरी की तीन बाइक के साथ एक गिरफ्तार
रुदौली पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली पुलिस ने शुजागंज मोड़ भेलसर चौराहा पर चेकिंग के दौरान चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल को गोंडा जिले से बरामद किया तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा बरामद कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।कलेक्शन एजेंट से लूट के खुलासे के बाद रूदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली की भेलसर पुलिस चौकी टीम पुलिस फोर्स के साथ भेलसर चौराहा के भेलसर शुजागंज मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी दौरान चेकिंग भारी संख्या में पुलिस फोर्स देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस ने व्यक्ति संदीप उर्फ खतम सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रामप्रसाद पुरवा मजरे भदैया गोंडा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू किया पूछताछ करने के दौरान चोरी की गई बाइकों सुपर स्प्लेंडर,हीरो होंडा स्प्लेंडर एवम डिस्कवर बाईक का खुलासा हुआ।अभियुक्त के पास अवैध तमंचा बरामद किया अभियुक्त के विरुद्ध 3/25आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दृवेश त्रिवेदी चौकी प्रभारी भेलसर,उपनिरीक्षक वंशराज सिंह,का0 मो0 ताहिर खान,रजत कुमार,अमित तिवारी मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..