May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या27नवम्बर23*कार्तिक पूर्णिमा का स्नान रात 4 बजे से ही शुरू, लाखो श्रद्धालु अब तक कर चुके है स्नान*

अयोध्या27नवम्बर23*कार्तिक पूर्णिमा का स्नान रात 4 बजे से ही शुरू, लाखो श्रद्धालु अब तक कर चुके है स्नान*

अयोध्या27नवम्बर23*कार्तिक पूर्णिमा का स्नान रात 4 बजे से ही शुरू, लाखो श्रद्धालु अब तक कर चुके है स्नान*

अयोध्या।रविवार से ही रामनगरी पहुंचे लाखो श्रद्धालुओं ने रात 2 बजे से ही विभिन्न घाटों पर मां सरयू के पवन जल से स्नान करना शुरू कर दिया है। अभी तक लाखो लोग डुबकी लगा चुके है। भीड़ के कारण लोगो को एक किमी से अधिक पैदल चलना पड़ रहा है। पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद है। रात से ही प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण पर है।
नगर निगम की स्वच्छ व्यवस्था काफी अच्छी दिख रही है। नगर के कर्मचारी भी घाटों पर मुस्तैद है।
लोग स्नान के बाद रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ, दशरथ महल, बड़ी छावनी, छोटी छावनी, हनुमत सदन, बड़ा स्थान, नेपाली बाबा, रंग महल सहित तमाम मठ मंदिरों में पूजा अर्चना और अपने गुरुओं का कर रहे दर्शन।

About The Author

Taza Khabar