अब्दुल जब्बार
अयोध्या27अप्रैल24*नवीन सब्जी मंडी में अधेड़ की मौत
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र में अधेड़ की नवीन सब्जी मंडी में अचानक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मंडी के व्यापारी ने रुदौली कोतवाली पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र की नवीन सब्जी मंडी में शनिवार की सुबह समय लगभग साढ़े 9 एक अधेड़ की अचानक मौत हो गई। मंडी के व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी अपने हमराही के साथ तत्काल मंडी पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि नवीन सब्जी मंडी में सन्तराम उर्फ भगत पुत्र मंशाराम उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम भेलसर रुदौली की स्वभाविक मृत्यु हो गई उन्होंने बताया कि मृतक के कोई संतान नही थी। मृतक काफी दिनों से नवीन सब्जी मंडी के आसपास ही घूमा फिरा करता था और मंडी में ही रहा करता था।मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*