अब्दुल जब्बार
अयोध्या26सितम्बर24*साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर सी ओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली प्रांगण में गुरुवार को सीओ रुदौली की अध्यक्षता में साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सीओ आशीष निगम ने कहा प्रतिष्ठानों के सामने सीसी टीवी लगवाये, पेट्रोल पंप मैनेजर से कहा जल्द ही अभियान चलाया जायेगा हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं। साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम ऑनलाइन लेने देन करते समय सर्तकता बरते हुए यूजर पासवर्ड शेयर नहीं करें। उन्होंने बताया कि फोन पर आपको लोन देने के प्रलोभन झांसे देकर आपके अकाउंट नंबर व एटीएम नंबर सहित पासवर्ड लेकर आपके खाते से रूपये निकाल लिए जाते है। कोई भी आपके अकाउंट नम्बर, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नंबर मांगे। फोन तुरंत काट दें और अपने किसी भी जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी साझा नहीं करें। उन्होंने कहा कि आपके आसपास साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने में मदद करें। इस अवसर पर बैंकों मैनेजर व बीसी सदस्य, पेट्रोल पंप मैनेजर, गैस एजेंसी मैनेजर सहित आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*