October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या26सितम्बर24*केंद्रीय दुर्गा पूजा व श्री राम लीला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

अयोध्या26सितम्बर24*केंद्रीय दुर्गा पूजा व श्री राम लीला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

अब्दुल जब्बार

अयोध्या26सितम्बर24*केंद्रीय दुर्गा पूजा व श्री राम लीला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

भेलसर(अयोध्या)केंद्रीय दुर्गा पूजा व श्री राम लीला समन्वय समिति तहसील रुदौली के साथ शहर के श्री राम लीला समिति और दुर्गा पूजा समितियों की बैठक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जब्बार अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब के शहर में सभी समुदायों के त्योहार में नगर पालिका से होने वाले परंपरागत कार्यों को कराया जायेगा।कहा कि देवकली मंदिर रुदौली, परी माता मंदिर खैरनपुर,मां काली मंदिर लाल कुआं काशीपुर,श्री राम लीला समिति रुदौली,श्री चंद्र देव राम लीला समिति भैरोधाम,दुर्गा पूजा पंडाल स्थलों की सफाई के निर्देश दिए गए है।परंपरागत मंदिर की पुताई, टूटी नालियों पर पत्थर डलवाने,एंटी लारवा छिड़काव के निर्देश दिए।कहा की श्री हनुमान किला चौराहे के निकट दशहरा के दिन लगने वाले नगर पालिका के पंडाल में प्याऊ के अलावा फूलो से स्वागत की व्यवस्था कराई जा रही है।अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि श्री राम लीला समितियों और दुर्गा पूजा समितियों के सुझाव के अनुरूप कार्य करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।कहा कि खराब रोड लाइट सही कराने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे है।कहा कि समिति के कार्यकर्ता नगर पालिका से किए जाने वाले कार्यों के लिए पत्र लिख कर बिक दे दे।केंद्रीय दुर्गा पूजा श्री राम लीला समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्र ने त्योहार के दौरान जलापूर्ति के समय में परिवर्तन की बात कही।महामंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने त्योहार के समय छुट्टा जानवर को गोशाला में बंद कराने की माग की।बैठक में उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह,मनीष चौरसिया,सुधीर मिश्रा,सभासद महेश कश्यप,कुलदीप सोनकर,सुरेश श्रीवास्तव,अवधेश यादव,प्रदीप यादव,कुलदीप लोधी सहित समितियों के लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar