July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या26जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

अयोध्या26जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

[26/01, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

*सपा सरकार बनाने के लिये जनता तैयार : रईस खाँ*

भेलसर(अयोध्या)सपा के वरिष्ठ नेता मो0 रईस खाँ व सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाक्टर पुष्कर यादव ने मंगलवार को मवई ब्लाक के कई गांवों का दौरा कर लोगों से सपा के लिये समर्थन मांगा।
सपा नेता मो0 रईस खाँ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।जनता सपा सरकार बनाने के लिये तैयार बैठी है।रईस खाँ ने लोगों से आपसी मतभेद को भूलकर सिर्फ अखिलेश यादव के नाम पर वोट देने की अपील की।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रेहान खाँ,हाफिज रसीदुल्ला,राज बहादुर,राम नरेश,रविकुमार आदि लोग उपस्थित थे।
[26/01, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*

*सपा हाईकमान का फैसला होगा मान्य : रेहान खाँ*

*सपा कार्यकर्ताओं की बैठक मवई चौराहे पर हुई आयोजित*

भेलसर(अयोध्या)सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक ब्लाक अध्यक्ष मवई रेहान खाँ की अध्यक्षता में मवई चौराहे पर आयोजित की गयी।बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष रेहान खाँ ने कहा कि चुनाव होने में सिर्फ एक माह का ही समय बचा है।ऐसे में हम सभी कार्यकर्ता आज से ही गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाएं।कहा कि आज पूरे प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊबकर समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।ब्लाक अध्यक्ष रेहान खाँ ने कार्यकर्ताओं से अनावश्यक बयान बाजी से बचने की अपील करते हुए कहा कि इससे जनता में भ्रम की स्थिति उतपन्न होती है।कार्यकर्ता कोई ऐसा कार्य न करें जिससे पार्टी को नुकशान हो।इस समय माहौल सपा के पक्ष में चल रहा है जरा सी चूक हो गयी तो इसका लाभ साम्प्रदायिक ताकतें उठा सकती है।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता टिकट का चक्कर छोड़ कर पार्टी को मजबूत करने में लग जाएं।पार्टी हाईकमान जिसको भी टिकट देगा सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ उसके साथ लग जायेंगे।रेहान खाँ ने कहा कि सपा कार्यकर्ता इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिये कमर कस चुका है।इस अवसर पर पिंटू वर्मा,एजाज मुल्ला,कल्लू सिंह,राम दास यादव,अबसार हुसैन खाँ,खालिद हुसैन खाँ,राजेश यादव,कर्मराज यादव,अनिल यादव आदि लोग उपस्थित थे।
[26/01, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने दिलायी शपथ*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली के हिन्दू इण्टर कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने उपस्थित सभी को निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,डॉ0 नेहाल रज़ा,राजस्व निरीक्षक रामदुलारे तिवारी,विश्वनाथ सिंह,लेखपाल यशवंत प्रताप व रोशन कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
[26/01, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ*

*ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक*

*एक की मौत दो घायल*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम वनमऊ के निकट मंगलवार की शाम ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई।इस हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई तथा बाइक पर बैठे अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
चौकी प्रभारी बाबा बाजार मनोज कुमार के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली बाबा बाजार की तरफ से ईंट लादकर रूदौली की तरफ जा रहा था। वनमऊ जंगल के निकट पहुंचते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने का प्रयास किया।इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई।इस हादसे में रूदौली कोतवाली के क्षेत्र के ग्राम मेहनौरा निवासी हौसिला,बिगिनिया पुर निवासी मंशाराम तथा पटना बिहार निवासी संजय गंभीर रूप से घायल हो गये।जिन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर लेे जाया गया।जहां गंभीर रूप से घायल हौंसिला(50)की मौत हो गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एचएल सरोज ने बताया कि हौसिला की मौत रास्ते में ही हो गई थी।
[26/01, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *दुखद समाचार*

*मोहल्ला शेखाना क़स्बा रूदौली निवासी सपा कार्यकर्ता मो0 रफीक के वालिद का इन्तिक़ाल हो गया है।मिट्टी कल सुबह 10 बजे होगी।*
[26/01, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

*रूदौली बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए दाखिल हुए 17 नामांकन*

भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव की घोषणा एल्डर्स कमेटी द्वारा करने के बाद मंगलवार को नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 17 नामांकनपत्र दाखिल हुए।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हरि नारायन यादव,अली हैदर,महामन्त्री पद के लिए अमर सिंह यादव,सालिक राम,बृज कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धनी राम,उपाध्यक्ष प्रथम के लिए वीरेन्द्र कुमार यादव,प्रमोद कुमार व उमेश कुमार,उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिये नुरुल्लाह,कोषाध्यक्ष पद के लिए कमरुद्दीन अहमद व ओम प्रकाश,संयुक्त मंत्री(प्रकाशन)के लिए अरविन्द कुमार वर्मा,गवर्निंग काउंसिल सीनियर के लिए संत राम रावत व गवर्निंग काउंसिल जूनियर पद के लिए गुंजित कुमार व हसीबुर्रहमान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।बताया कि अभी 27 जनवरी को भी 12 बजे से 3बजे तक नामांकन पत्र का दाखिला किया जाएगा।28 जनवरी को 12 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी।29 जनवरी को 12 से तक नामांकन प्रपत्र की वापसी की जाएगी।उन्होंने बताया कि 7 फरवरी सोमवार को 11 बजे से 3 बजे तक मतदान और उसी दिन 3:30 से मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
[26/01, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा किया गया रु 6.37 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान*

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 14 जनवरी 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 6.37 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 24-01-2022 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है।
चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति एवं को. 15023 गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना न लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने,वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है।इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र(रैटून मैनेजमेंट डिवाइस)चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिसको किसान भाई पौधे गन्ने की कटाई के उपरान्त ठूंठों की छंटाई एवं खाद डालने हेतु प्रयोग करें इससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है और कल्ले ज्यादा निकलते हैं जिससे पेड़ी कीअच्छी पैदावार मिलती है।महा प्रबंधक(गन्ना)द्वारा बताया गया कि अभी तक 35800 किसानों की पर्चियां निर्गत हुई हैं तथा 33853 किसानो द्वारा गन्ना आपूर्ति की गई है जिसके सापेक्ष 31852 किसानों को भुगतान किया जा चुका है।इसके साथ ही महा प्रबंधक(गन्ना)ने बताया कि किसानों को डीकंपोज प्रेस मड खाद ₹5 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ चीनी मिल द्वारा फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा हेतु बेंटोनाइट सल्फर,हेग्जास्टॉप,ट्राइकोडरमा,ग्रेन्यूल्स बायो पोटाश,कैल्शियम नाइट्रेट,कोराजन आदि खाद एवं दवाएं उचित दर पर दी जा रही हैं साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा मिल को साफ-सुथरा,जड़,मिट्टी,अगोला,पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का S.M.S.आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।साथ ही कोहरे को देखते हुए चीनी मिल द्वारा ट्राली तथा ट्रकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ जगह जगह पर अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
[26/01, 3:53 PM] +91 95329 92362: लखनऊ
राजभवन में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा का अनावरण

ग्रेनाइट की 4 फुट ऊंची, 10 फुट लम्बे और 7 फुट चौड़े चबूतरे पर प्रतिमा स्थापित

प्रतिमा के पीछे 7 फुट ऊंचे पहाड़ समेत मनोरम निर्माण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.