अब्दुल जब्बार
अयोध्या25सितम्बर25*नवरात्रि उत्सव में पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां हुए शामिल
पर्व हमें शक्ति,संयम और सद्भाव का देते हैं संदेश – रुश्दी मियां
भेलसर(अयोध्या)शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर अयोध्या सहित रुदौली विधान सभा क्षेत्र के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति और उत्साह का वातावरण उत्सव के रूप में देखने को मिल रहा है। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह माता के दरबार सजाए गए हैं।पूरा वातावरण भक्तिमय दिख रहा है।भक्त पूरे श्रद्धाभाव के साथ माता की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों में शामिल हो रहे हैं।आयोजन में मौजूद भक्तों के बीच पहुँचकर सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। यह पर्व हमें शक्ति,संयम और सद्भाव का संदेश देता है। ऐसे अवसर समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और सामाजिक एकता को मजबूत बनाते हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुए उनके साथ उत्सव में सहभागिता की। पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। पूर्व मंत्री रुश्दी मियां ने क्षेत्र के शिवचरण पुरवा,महनोरा,मोती का पुरवा,मीसा,गोहन्ना, जमुनियामाऊ,सोहँसा,हरिहरपुर बलैय्या,पूरे डलई,सधारपुर,मांगी रामलीला ऐहार व दुर्गा पूजा ऐहार आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।