अब्दुल जब्बार
अयोध्या25मार्च24*इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन
भेलसर(अयोध्या)विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल कोठी पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें नेवरा कस्बे के लोग व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी के पुत्र इंजीनियर अमित प्रसाद ने अपने साथियों संग इफ्तार पार्टी में शिरकत की। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सरफराज नसरुल्लाह,डॉक्टर एहतिशाम हुसैन, पूर्व प्रधान कदीर खां, इशरत अली, हाफिज अशफ़ाक, दानिश हुसैन, इसराक खां, रिज़वान खां, बाबा जुबेर, वसीम सिद्दीकी, अयूब अंसारी, मोहम्मद तारिक, राम अचल यादव, इंजमाम हुसैन, तंजील खां,राम कुमार, हाफिज मुन्ना, हशसान, ऐश मोहम्मद आदि ने आपसी भाई चारे का संदेश देते हुए साथ इफ्तार में शिरकत की और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु