July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरे

अयोध्या25जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरे

[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *पौराणिक पीठ दंतधावन कुंड का विवाद आया सामने*

 

*देवोत्तर संपत्ति का विक्रय करते हुए करोड़ों की संपत्ति कर दी नष्ट भ्रष्ट*
*मंदिर की सम्पत्ति का नही होने दिया जायेगा दोहन : अंकुराचारी*
अयोध्या। अयोध्याधाम में मंदिरों के संपत्ति विवाद का प्रकरण आए दिन आता रहता है। यहां बहुत कम ही ऐसे मंदिर होंगे, जिनका विवाद कोर्ट कचहरी में नहीं चल रहा होगा। शुक्रवार को पौराणिक पीठ दंतधावन कुंड का मामला सामने आया। इसको लेकर आचारी सगरा, कुशमाहा निवासी अनुभव पांडेय उर्फ अंकुराचारी ने इमली बगिया में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दंतधावन कुंड मंदिर अयोध्या का अत्याधिक प्राचीन मंदिर है। जो कि विरक्त परंपरा की गद्दी है। स्व. जय कृष्णाचारी दंतधावन कुंड के महंत एवं सरवराहकार थे। जो स्वयं विरक्त व बाल ब्रह्मचारी के तौर पर गद्दीनसीन थे। उनकी मृत्यु सन 1959 में हुई। लेकिन मृत्यु से पूर्व उन्होंने दो वसीयतनामा लिखा था। पहली वसीयत 19 जनवरी 1959 को लिखा, जिसमें नाबालिक नारायणाचारी को निहंग, विरक्त , बालब्रह्मचारी, सर्वरहकार एवम अनंताचारी को वली नामित किया। जिसे 27 जून 1959 की वसीयत से निरस्त किया और अपनी समस्त जायदाद ठाकुर जी को समर्पित कर दिया एवं अपने बाद के लिए निहंग, विरक्त बाल ब्रह्मचारी सरवराहकार नारायणाचारी को चेला बनाकर। नाबालिग होने के कारण एक वली सुदर्शन दास आचारी को नामजद कर ट्रस्ट का गठन, मंदिर एवं समस्त संपत्ति की देखरेख के लिए कर दिया, जिसमें सार्वजनिक देवोत्तर संपत्ति मंदिर के ट्रस्टीयान को हक दिया कि यदि वली या सरवराहकार में किसी प्रकार की बुराई या बदचलनी पाई जाए तो उसे हटा दें एवं स्थान खानदान से अन्य योग्य विरक्त को गद्दी पर बैठा दे। उन्होंने बताया कि डीड के विपरीत महंथ व सरवराहकार नारायणाचारी ने गृहस्थ जीवन जिया। अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए भगवान की संपत्ति में अनगिनत बैनामे किए, जिसका अधिकार उनको को नहीं था। आगे चलकर ट्रस्ट के अस्तित्व को समाप्त कर दिया। देवोत्तर संपत्ति का विक्रय करते हुए ठाकुरजी के करोड़ों की संपत्ति नष्ट भ्रष्ट कर दी। 14 अगस्त 1986 को एक वसीयत विवेकाचारी को सरवराहकारी एवम वली अनुरागाचारी पुत्र रामचंद्राचारी का तथ्य गोपन करके तहरीर कर रजिस्ट्री करा दिया। जो कि पीठ का अपमान करने का प्रयास मात्र है। महंत नारायणाचारी ने अपने तीन बेटों में से सबसे छोटे बेटे विवेक को सरवराहकार लिखा एवं अपने सबसे बड़े बेटे कौस्तुभ को अपने ही बड़े भाई रामचंद्र आचारी का बेटा लिखते हुए वली बना दिया। जो न तो रामचंद्र आचारी का बेटा रहा। न ही वसीयत के समय बालिग था। 1994 से मंदिर की संपत्ति का मुकदमा चल रहा है, जिसका वर्तमान समय में स्थगन आदेश है। क्योंकि ठाकुर जी के संपत्ति के अधिकारी लाखों शिष्य हैं। इसलिए डीड के अनुसार ट्रस्ट को पुनर्जीवित करके खानदान से विरक्त वारिस को मंदिर का महंत बनाया जाए। इससे ठाकुर जी की संपत्ति की रक्षा हो सके। सार्वजनिक कार्य के लिए इस्तेमाल हो सके। जो सनातन धर्म की मर्यादा के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि दंतधावन कुंड मंदिर की सम्पत्ति ट्रस्ट और सवा लाख जुड़े शिष्यों की सम्पत्ति है। इसका दोहन नही होने दिया जायेगा। इसके लिए मैं लगातार आवाज उठा रहा हूं।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *सड़क के किनारे गड्ढे में मिला दो युवकों का शव*

 

*प्रतापगढ़ से अयोध्या दर्शन करने के लिए निकले थे युवक*
*परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया*
अयोध्या। जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के हैदरगंज बाजार के पीछे बाईपास सड़क के किनारे स्थित विद्यालय के बगल गड्ढे में दो युवकों का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर हैदरगंज थाना पुलिस सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की ।
हैदरगंज से जाना बाजार मार्ग पर बने बाईपास सड़क के किनारे गड्ढे में दो अज्ञात युवकों का शव शुक्रवार की भोर में ग्रामीणों को दिखाई दिया। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई । सूचना पर तत्काल भारी फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष हैदरगंज ने भीड़ को तितर-बितर कर शव को कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को भी दे दिया । सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ तत्काल पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी और एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने जांच पड़ताल किया। पुलिस ने बताया कि शव देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं अन्य जगह घटना को कारित कर शव को यहां पर फेंक दिया गया।
पुलिस ने दोनों युवकों की शिनाख्त रवि मोदनवाल और जितेंद्र मोदनवाल के रूप में की है। दोनों प्रतापगढ़ के साहबगंज के रहने वाले थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हैदरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।घर वालों ने बताया कि दोनों गुरुवार को अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। हैदरगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चल सकेगा।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *गरीब उदीयमान खिलाड़ियों को चिन्हित कर करें प्रोत्साहित*

 

*उ.प्र खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक*
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा व पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या द्वारा ’’उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति मण्डल अयोध्या’’ की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। आयुक्त ने मण्डल के विभिन्न खेलो से सम्बन्धित निर्धन/गरीब उदीयमान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हे प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों एवं विभिन्न खेल मैदानों/बैडमिन्टन हाल आदि आरक्षण कराने वाले समूहो/संस्थाओं से खेल के दौरान खेल अवस्थापनओं एवं इमारत की क्षति या तोड़-फोड़ करने पर नुकसान का ऑकलन कराकर जुर्माना निर्धारित कर धनराशि को प्रोत्साहन समिति में जमा कराने हेतु विचार-विमर्श सहित खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रचलित खेल यथा बैडमिन्टन, कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो तथा हैण्डबाल खेल की प्रतियोगिताए आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द जैन, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, संयुक्त निदेशक शिक्षा, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), उप निदेशक समाजकल्याण, उप निदेशक (पंचायत) सहित मण्डल स्तरीय विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *विद्युत करंट से युवक की मौत*

सोहावल-अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र की चौकी सत्ती चौरा अंतगर्त ग्राम बरई कला निवासी विद्युत करंट की लगने से युवक की मौत हो गई। ग्राम बरई कला निवासी युवक राधेश्याम पुत्र ननकू रावत घर में पंखा ठीक कर रहा था। इस दौरान पंखे में बिजली का करंट उतर आया। जिसकी वजह से विद्युत करंट लगने पर युवक की हालत गम्भीर हो गई। इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पूंछे जाने पर गोड़वा उपकेन्द्र से जुड़े अवर अभियंता विद्युत ज्ञानचंद्र ने बताया कि युवक घर के अंदर फर्राटा पंखा ठीक कर रहा था। युवक जिस हाथ से पेंचकस पकड़कर पंखा ठीक कर रहा था करंट लगने से उस हाथ की दो उंगलियां भी झुलस गई है।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक आज*

*250 शिक्षाविद् करेंगे शिरकत*
अयोध्या। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अवध विश्वविद्यालय में 25 से 27 जून तक सम्पन्न होगी। जिसमें पूरे देश के अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी व सभी प्रांतो के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री सहित 250 शिक्षाविद् शिरकत कर रहे है। बैठक में शामिल होने वालों में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कुलपति राजस्थान प्रो जगदीश प्रसाद सिंघल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महेन्द्र कपूर, कनार्टक से राष्ट्रीय महामंत्री शिवानंद सिंधकेरा, राजस्थान से राष्ट्रीय महामंत्री डा नारायन लाल गुप्ता, आंध प्रदेश से राष्ट्रीय महामंत्री एम. राजशेखर राव, नागपुर से प्रो कल्पना पाण्डेय, दिल्ली से प्रो गीता भट्ट भाग लेंगी। राष्ट्रीय प्रभारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, केरल, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, आंध प्रदेश, तेलगांना, त्रिपुरा, कनार्टक, बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश सहित 21 प्रदेशों का प्रतिनिधित्व होगा। 25 से 27 तक चलने वाली कार्यकारिणी की बैठक में स्वतंत्रता अमृत महोत्सव केन्द्र सरकार द्वारा जारी शिक्षा नीति 2020 लागू करने में आने वाली समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया जायेगा। इसके साथ में शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा होगी। व्यवस्था प्रमुख डा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी के बैठक की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। व्यवस्थापकों में प्रमुख रुप से डा ओम प्रकाश सिंह, डा कनक बिहारी पाठक, डा रमेश सिंह, बालेन्दु भूषण, दिनेश मिश्रा, डा विवेक, डा शिव कुमार तिवारी, अमित मिश्रा, विवेक सिंह, पियूष श्रीवास्तव, प्रो योगेन्द्र प्रसाद, दिवाकर सिंह, रोहित पाण्डेय शामिल है।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *संचारी रोगों की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के चलेगा अभियान*

*नगम निगम व स्वास्थ्य विभाग की हुई संयुक्त बैठक*
अयोध्या। संचारी रोगों की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए तैयारियों के सम्बन्ध में निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक शुक्रवार को हुई। अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द सिंह ने अध्यक्षता की। शासन के निर्देश पर संचारी रोगों की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए दो अभियान चलाने जाने हैं। एक अभियान पहली जुलाई से दूसरा 16 से शुरू होगा।अभियान के तहत 31 जुलाई तक रोस्टर के अनुसार वार्डों और विस्तारित क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। अभियान में प्रथम पाली में नालियों की सफाई व नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव और द्वितीय पाली में फॉगिंग का कार्य कराया जायेगा।इसमें निकाय का विशेष कार्यदल, जिसमें निकाय के अधिकारी/कर्मचारी व कूड़ा उठाने वाले वाहन, मशीन व अन्य उपकरणों व स्वास्थ्य विभाग की विसंक्रमण गैंग शामिल रहेगा। वहीं वर्तमान में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान व एन्टीलार्वा का सघन अभियान चलाया जायेगा।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *जिले की 7 पीएचसी व 10 सब सेंटर को मिला कायाकल्प अवार्ड*

*चौरे बाजार पीएचसी को मिला प्रथम स्थान*
अयोध्या। वित्तीय वर्ष 2021-22 में काया कल्प अवार्ड स्कीम के तहत जिले की सात हेल्थ वेलनेस सेंटर / पीएचसी व 10 उप स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प अवार्ड मिला है। ब्लाक बीकापुर के चौरे बाजार पीएचसी को सबसे ज्यादा स्कोर 82.9 के साथ जिले में प्रथम स्थान पाने पर 2 लाख का पुरस्कार व अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र /हेल्थ वेलनेस सेंटर रेतिया को दूसरी बार अवार्ड प्राप्त करने पर 50 हजार की राशि प्रदान की गई । पुरस्कार में मिली राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने वाली सभी इकइयो के प्रभारी एवं समस्त स्टाफ को उनके योगदान पर बधाई दी द्य उन्होंने बताया कि कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत जिले की 7 हेल्थ वेलनेस सेंटर / पीएचसी , 10 सब सेंटर को कायाकल्प अवार्ड मिला है। अवार्ड धनराशि का 25 प्रशित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु और शेष 75 प्रतिशत राशि चिकित्सालय के चिंहित गैप क्लोजर, सुदृढीकरण, साज-सज्जा ,रखरखाव, स्वच्छता व्यवस्था,एवं गुणवत्तापरक सेवाओं एवं मरीजों से सम्बंधित सुविधाओं को बढ़ाने में किया जायेगा। जिला सलाहकार क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम अरविंद सिंह ने बताया कि ब्लाक बीकापुर के चौरे बाजार पीएससी सबसे ज्यादा स्कोर 82.9 के साथ प्रथम स्थान मिला हैं। हेल्थ वेलनेस सेंटर / सब सेंटर सरेठी पूरा को जनपद में पहली रैंकिंग हासिल हुई है इनको 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी अन्य हेल्थ वैलनेस सेंटर /पीएचसी को 50 हजार का पुरस्कार दिया गया द्य इसमे अंजना द्वितीय रनरअप को 50 हजार का पुरस्कार , तृतीय रनरअप सलारपुर( मसौधा ) को 35 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा, इसके अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर /सब सेंटरो चौरे चंदौली, मुमताज नगर ,( मसौधा ), तहसीनपुर , आख्तियारपुर (ब्लाक रुदौली) ,पुरवा मेलठु ब्लाक हरिगगटनगंज , ननसा तारुण की हेल्थ वेलनेस सेंटर/ सब सेंटर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी ।
अरविन्द सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड अस्पताल की आधारिक संरचना एवं वहाँ दी जाने वाली सुविधा की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है । आधारिक संरचना के अंतर्गत पेय जल की उपलब्धता एवं इसकी गुणवत्ता, जैविक कचरा निस्तारण, औषधीय उद्यान, सीसी टीवी कैमरा, ओपीडी में टीवी की व्यवस्था इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही सुविधा के अंतर्गत नवजात देखभाल की व्यवस्था, प्रसव पूर्व जाँच की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार, रजिस्टर का रखरखाव, परामर्श इत्यादि को प्रमुखता दी गयी जाती है ।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *अग्निपथ योजना के विरोध में भाकियू ने किया प्रदर्शन*

 

*देश के जवानों को मूर्ख बनाने की योजना है अग्निपथ : घनश्याम वर्मा*
अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ पैदल मार्च किया गया कि गांधी पार्क के बाहर मौजूद भारी पुलिस बल, पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया जहां पर नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना जोकि देश के जवानों को मूर्ख बनाने की योजना है मात्र 4 साल के लिए संविदा के आधार पर भर्ती किया जाना, कोई ग्रेड ना देना तथा 4 साल बाद निकालने के बाद पेंशन की व्यवस्था ना होना निश्चित रूप से जवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरकार द्वारा 11 लाख 71000 की देने की बात भी छलावा है जिसमें अग्निवीरों के वेतन से पूरे 4 वर्ष में 10 प्रतिशत कटौती करके ही 11 लाख 71 हजार दिया जाना है जो भी जवानों के साथ एक ठगी है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि 25 परसेंट अग्निवीरों का प्रमोशन करते हुए परमानेंट किया जाना है जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की संभावना है इसलिए अग्निपथ योजना पूरी तरह से वापस होना चाहिए ।
प्रदर्शन में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अभयराज ब्रह्मचारी, जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष जगतपाल सिंह, शंकर पाल पांडे, राम गणेश मोरिया, रंजीत कोरी, जिला महासचिव सर्वजीत वर्मा, जिला सचिव टाइगर भोला सिंह, रामप्रताप गुप्ता,् जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा ,बाबूराम तिवारी, रामगोपाल मौर्य ,रामू चंद विश्वकर्मा, रामबचन भारती, मुनीराम यादव, राकेश वर्मा ,महेंद्र वर्मा, नाथूराम यादव, तिलक राम गुप्ता, जितेंद्र कुमार, बैजनाथ निषाद ,मस्तराम वर्मा बुधराम मोरिया, अश्वनी कुमार शर्मा, कालिका गौड़, उर्मिला निषाद, श्रीमती देवी, विजय प्रकाश ,केदारनाथ शर्मा, प्रवीण वर्मा, बाल गोविंद, नन्हे यादव, गुरुदीन बर्मा, मन्नू साहू, मालती देवी, अक्षय कुमार, इंद्र देव मिश्रा आदि कई दर्जन कार्यकर्ता किसान मौजूद रहे।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *कैंट एरिया में आवागमन बंद किये जाने पर जताई आपत्ति*

 

अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कैंट एरिया में आवागमन में बांधा पैदा किये जाने के नियमों को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि गुप्तार घाट, पंचमुखी महादेव मंदिर, राजकीय उद्यान इसी क्षेत्र में स्थित है। प्रति दिन यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना है। जो नये दखलंदाजी के चलते उनके लिए परेशानी का कारण बन गया है। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि पिछले 70-80 सालों से हनुमान गढ़ी सहादत गंज से लोग सीधे गुप्तार घाट जाया करते थे परंतु नये नियमों के कारण अब लोग परेशान हो रहें हैं जिसके कारण मुख्यमंत्री का डीम प्रोजेक्ट गुप्तार घाट को पर्यटन स्थल बनाने का सपना जनता के लिए खटाई में पड़ने जैसा संभव है। शहर एवं देहात के अलावा देश भर से हजारों लोग भगवान राम के गुप्त होने के स्थान को देखने से वंचित हो जाएगें। संस्थान के प्रबंध निदेशक ने कहा कि कैंट के नये ब्रिगेडियर द्वारा पूर्व में स्थापित परंपराओं को ताक पर रखकर रास्तों के संबंध में किए गए फैसले से स्थानीय पर्यटन स्थल, आध्यात्मिक स्थल तथा गुप्तार घाट के प्रति सरकार की मंशा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि कैंट क्षेत्र में पूर्व की भाति व्यवस्था लागू करने के लिए संस्थान संबंधित अधिकारियों एवं सरकार के जिम्मेदार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *शासन के पत्र से विश्वविद्यालय कार्मिकों में हड़कंप*

 

*कृषि विश्वविद्यालय में तैनात कर्मियों में आक्रोश*
मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में सहायक प्राध्यापक के अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों पर कार्यरत सीनियर रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर रिसर्च एसोसिएट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट एवं आईसीएआर की अन्य योजनाओं में मूलतः नियुक्त कार्मिकों को शिक्षकों की भांति सुविधाएं कतई न प्रदान किए जाने संबंधी आदेश के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा ऐसे कर्मियों को सेवानिवृत्त किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिसकी जानकारी के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उठाए जा रहे कड़े कदम को लेकर अब ऐसे कार्मिक न्यायालय की शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कुलपति की कार्यशैली को लेकर सहायक प्राध्यापक से इतर पदों पर नियुक्त कार्मिकों में गहरा आक्रोश भी व्याप्त हो गया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी द्वारा बीते 14 जनवरी 2022 को प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों कानपुर, अयोध्या, मेरठ तथा बांदा के कुलपतियों को पत्र जारी करते हुए आदेश दे दिए हैं कि सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्त शिक्षकों तथा प्रोन्नति पाए प्राध्यापकों के अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों पर तैनात अन्य किसी भी कार्मिक को शिक्षक कतई न माना जाए और उन्हें शिक्षक से संबंधित कोई भी सुविधा न प्रदान की जाए। शासन से मिले पत्र के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने अब ऐसे कार्मिकों के प्रति कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और उनकी छंटनी शुरू कर दी है। ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्रों पर तैनात ऐसे कार्मिक जैसे सीनियर रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर रिसर्च एसोसिएट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट को मात्र 60 वर्ष की सेवावधि के अंदर ही सेवानिवृत्त कर दिए जाएंगे। इस बड़ी कार्यवाही को लेकर विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है। विश्व विद्यालय कर्मियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश शासन उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ द्वारा विश्वविद्यालय में तैनात 117 कर्मियों की नियुक्ति को अनुचित करार देते हुए उन्हें तत्काल सेवा मुक्त किए जाने के आदेश दे दिए गए थे किंतु विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रदेश के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रकरण में तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु मिले दर्जनों पत्रों को दरकिनार करते हुए उन पर अपनी कृपा बरसा दी है। और उन्हें विश्वविद्यालय के अन्य मदों में हुए प्राप्त धन का दुरुपयोग करते हुए वेतन प्रदान किया जा रहा है जिसके चलते कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के कर्मियों को समय से वेतन भुगतान तक नहीं हो पा रहा है। कहना है कि कुलपति की हठधर्मिता के चलते विश्व विद्यालय कर्मियों के बीच यह विसंगति पैदा हुई है, जिसका दंश हम सब झेल रहे हैं।
[6/25, 08:08] +91 97937 59046: *अवैध खनन पर चला खनन अधिकारी का हंटर, दर्जनों गाड़िया पकड़ी , केस दर्ज*

 

अयोध्या। जनपद में चल रहे चुप्पे चोरी व अवैध खनन पर खनन विभाग का अवैध खनन कर रही गाड़ियों पर ताबड़तोड़ छापा गत रात्रि डाला गया।
जनपद के खनन अधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में अरूवावां मशोधा से अवैध मिट्टी खनन कर रही चार ट्रैक्टर ट्राली सीज। जबकि जेसीबी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वही दूसरी ओर पूरा कलंदर थाने में अवैध खनन अधिनियम का मुकदमा दर्ज। खनन में प्रयोग की गई जेसीबी की तलाश शुरू।
इतना ही नही बल्कि राम नगरी अयोध्या माझा बरेहटा में अवैध बालू खनन करते हुए पांच ट्रक अयोध्या कोतवाली में सीज लाकर सीज की गई है। जबकि 22 ट्रक चालक लेकर हुए फरार होने में कामयाब रहे। अयोध्या कोतवाली में अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार 22 ट्रकों की तलाश शुरू की जा रही है। खनन इंस्पेक्टर दीपक कुमार की अगुवाई में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। इस सम्बंध में खनन अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने कहा है  कि चुप्पे चोरी व अवैध खनन किसी को नही करने दिया जाएगा। बिना लाइसेंस के खनन अपराध है।  उन्होंने बताया कि चोरी से बालू व मिट्टी खनन करने वाले व वाहनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.