अयोध्या24मार्च2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें
[24/03, 9:03 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
देर रात एसडीएम सदर विकास धर दुबे व सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने तिहुरा मांझा में अवैध बालू खनन पर मारा छापा, अवैध खनन में प्रयुक्त एक पोकलैंड मशीन और एक स्कॉर्पियो किया जब्त, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, लगातार मिल रही शिकायतो को लेकर हुई संयुक्त कार्रवाई, छापेमारी से अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप, देर रात करीब 2:00 बजे हुई कार्रवाई।
[24/03, 9:03 am] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
एक ही गांव में अपने-अपने घरों में युवक युवती ने लगाई फांसी,युवती की मौत,युवक को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रिफर किया गया, पुलिस मौके पर, प्रेम प्रसंग की आशंका,, थाना पूराकलंदर के चांदपुर गांव का मामला, प्रयागराज हाईवे के पूर्व पटरी पर स्थित गांव में युवती ने लगाई फांसी तो पश्चिम पटरी पर गांव में अपने घर में युवक ने भी लगाई फांसी।
[24/03, 9:36 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी। बैठक में मंदिर निर्माण के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा समीक्षा के लिए अयोध्या पहुंचे, विभिन्न कार्यों की प्रगति और आगामी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
[24/03, 10:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अंगद टीला पर स्थापित होगी गिलहरी की मूर्ति-नृपेंद मिश्र
अयोध्या।
दो दिवसीय भवन निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा पहुंचे अयोध्या।
नृपेंद्र मिश्र का बयान, निर्माण समिति की जो जिम्मेदारी है उसे पूर्ण करने के लिए लक्ष्य रखा गया है, लगभग 9 माह शेष रह गया है, जो भी निर्माणाधीन है वह अंतिम चरण में है, मंदिर का निर्माण जिसमें शिखर भी सम्मिलित है, पूरी आशा है अप्रैल माह में पूरा हो जाएगा, सप्त मंदिर के बारे में अनुमान है वह भी कार्य पूर्ण हो जाएगा, मूर्ति भी स्थापित हो जाएगी, जो पीएफसी का कार्य है वह पहले ही पूर्ण हो चुका है, अंगद टीला पर सुंदरीकरण पूर्ण हो चुका है, राम कथा और रामचरितमानस में गिलहरी की महत्ता से भी लोग अवगत हैं,जिस तरह से कुबेर टीला पर जटायु को स्थापित किया गया है उसी प्रकार अंगद टीला पर गिलहरी की एक मूर्ति स्थापित की जाएगी, गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति स्थापित हो चुकी है,अप्रैल माह में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
[24/03, 11:53 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवतियां हुई घायल, गंभीर रूप से घायल दोनों युवतियो को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से पहुंचाया मेडिकल कॉलेज, ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से हुआ फरार, घायल युवति ने ट्रक का नंबर किया नोट,पुलिस को दी गई सूचना,अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी क्षेत्र के हनुमत वाटिका के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग का मामला।
[24/03, 11:56 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
NH27 रुदौली भेलसर मखवापुर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा। जीएनएम के छात्रा की हुई दर्द नाक मौत।भेलसर चौराहे से सोहावल सवारी बैठा कर जा रह टेम्पो में। तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने पीछे से मारी टक्कर।टेंपो में सवार सभी यात्री बुरी तरह से घायल। जिसमें भवदीय में पढ़ रही एक बच्ची की मौके पर हुई मौत। सूचना रुदौली कोतवाल को मिलते ही अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भिजवाए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने स्थिति देख सभी घायलों को राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज के लिए किया रेफर,कई की हालत नाजुक।
[24/03, 4:28 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *अयोध्या में राम नवमी की तैयारियां हुई तेज,रामजन्मभूमि पथ से लेकर निकास मार्ग तक छांव की होगी व्यवस्था, तपिश से बचाने को बिछेगी मैट*
अयोध्या में रामनवमी को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। रामजन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुलभ दर्शन को लेकर तैयारियां की जा रही है। प्रशासन गर्मी का मौसम होने के कारण किसी को परिसर में स्वास्थ्य संबंधित समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में बढ़ता तापमान सबसे बड़ी चुनौती होगी, जिसपर प्रशासन का अधिक ध्यान है।एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि “राम नवमी पर अधिक तापमान को देखते हुए रामजन्मभूमि पथ से लेकर निकास मार्ग तक छाया की व्यवस्था, पानी, ओआरएस घोल, पैरों को सूर्य की गर्मी की तपिश से बचाने के लिए मैटिंग इत्यादि के बंदोबस्त किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्थाओं में होल्डिंग एरिया सहित रूट डायवर्जन तक का प्लान शामिल है।अधिक भीड़ होने पर पिछले दिनों प्रयागराज की भीड़ कंट्रोल करने की व्यवस्थाओं को लागू किया जाएगा। परिसर के सुरक्षा अधिकारियों और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मानना है कि चार-पांच और छह अप्रैल को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होगी।तापमान के बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी नंगे पैर चलना होगा, जिसके देखते हुए राम जन्मभूमि पथ और निकास द्वार समेत कई स्थानों पर मैंटिग किया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं के पैर गर्मी के चलते ना जल सके। परिसर के सूत्रों के मुताबिक प्रवेश और निकास मार्गों सहित रामपथ पर दर्जनों स्क्रीन लगाई जाएंगी।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश