July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24फरवरी24*सरकार की रोक के बावजूद नहीं रुक रहा विद्यालय में शादी समारोह का आयोजन

अयोध्या24फरवरी24*सरकार की रोक के बावजूद नहीं रुक रहा विद्यालय में शादी समारोह का आयोजन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या24फरवरी24*सरकार की रोक के बावजूद नहीं रुक रहा विद्यालय में शादी समारोह का आयोजन

उड़ रही सरकार के आदेश की धज्जियां

शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

भेलसर(अयोध्या)शादी विवाह समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए विद्यालय के उपयोग पर लगे प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र के एक गांव के विद्दालय में शादी समारोह का अयोजन किया गया जिसका शोशल मीडिया पर तेजी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।सरकार द्दारा लगी रोक के बावजूद भी विद्दालयों में शादी समारोह का आयोजन रुकने का नाम नही ले रहा है लगातार सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ऐसा ही एक मामला रूदौली शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पस्ता का सामने आया है।आयोजित शादी समारोह के कार्यक्रम स्थल से वायरल हो रहे वीडियो में साफ साफ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पस्ता लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।
जबकि यह फैसला सरकार ने 2015 में ही ले लिया था।इस आदेश पर अमल करने के लिए सभी विद्दालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया था कि अगर किसी भी विद्दालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय परिसर में इस तरह के आयोजन की अनुमति देते हैं तो इसके लिए उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जवाब देही होगी।जब इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रुदौली रमाकांत वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की मुझे इसकी जानकारी नही थी अब जानकारी हुई है हम इस मामले को दिखवा रहे हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.