अब्दुल जब्बार
अयोध्या24दिसम्बर23*नायब तहसीलदार रुदौली के नेतृत्व मे वाहनों की नीलामी सम्पन्न
भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे थाना पटरंगा पर शनिवार को वाहनो की नीलामी नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे गठित कमेटी क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी,थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश के द्वारा सम्पन्न करायी गयी।जिसमे 02 मोटर साइकिल की नीलामी सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति आशीष तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी नि० राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी के पक्ष में मोटर साइकिल हीरो हाण्डा साइन 18,000रू0 वा मोटर साइकिल F2 19,500 रु0 में की गयी।जबकि वाहन DCM की निर्धारित राशि बोली बडी लगने के कारण नहीं हो सकी।दोनो मोटर साइकिल आशीष तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी नि० राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी के द्वारा सर्वाधिक बोली लगाकर प्राप्त की गयी।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*