July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23सितम्बर24*समाजवादी पार्टी ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, महाराजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग*

अयोध्या23सितम्बर24*समाजवादी पार्टी ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, महाराजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग*

*ब्रेकिंग न्यूज़:*

अयोध्या23सितम्बर24*समाजवादी पार्टी ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, महाराजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग*

✍️अयोध्या: समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला है। रौनाही पुलिस पर आरोपों के बाद अब सपा नेता पवन पांडे ने महाराजगंज पुलिस के पूरा बाजार चौकी इंचार्ज हरिशंकर राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पवन पांडे का दावा है कि चौकी इंचार्ज ने एक युवक समरजीत निषाद की बर्बर पिटाई की, जिसके कारण उसका प्राइवेट पार्ट तक लाल हो गया। यह घटना तब हुई जब युवक की पत्नी ने पीआरवी 112 पर फोन कर शिकायत की थी। पुलिस ने समरजीत को चौकी ले जाकर रातभर पीटा।

पवन पांडे ने चौकी इंचार्ज हरिशंकर राय को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है। इससे पहले सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रौनाही पुलिस पर एक और गंभीर आरोप लगाया था, जिसमें धक्का-मुक्की से एक व्यक्ति दुखीराम की बेहोशी और अस्पताल में मौत हो गई थी।

हालांकि, चौकी इंचार्ज हरिशंकर राय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला गलत और निराधार है। उनका कहना है कि युवक को 112 टीम ने उसकी पत्नी की शिकायत पर चौकी लाया था और सुबह उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे 151 के तहत चालान कर दिया गया।

इस घटना ने स्थानीय राजनीति में फिर से हलचल मचा दी है और सपा ने पुलिस पर आरोपों की कड़ी को और तीव्र कर दिया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.