अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या23नवम्बर23*लंका दहन,विभीषण शरणागत,अंगद रावण संवाद की हुई सुंदर प्रस्तुति
भेलसर(अयोध्या)बीती रात्रि रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला के नौवें दिन लंका दहन, विभीषण शरणागत, अंगद रावण संवाद की सुंदर प्रस्तुति की गई। जिसमें कार्यक्रम के डायरेक्टर दीपक सिंह द्वारा रावण का किरदार निभाया गया वहीं अंगद का किरदार अंकित पांडेय करते हुए नजर आए दोनो में लंबा संवाद चला। रामादल से हनुमान का किरदार निभा रहे सुरेश गुप्ता सीता की खोज करते हुए लंका जा पहुंचे मेघनाथ का रोल कर रहे रामबोध यादव ने ब्रह्मफांस का प्रयोग कर बंदी बना लिया और लंका ले आए रावण ने कहा बानर को उसकी पूंछ से बहुत प्रेम होता है उसमे आग लगा दी जाए आग लगाने के बाद हनुमान ने उलट पलट लंका में आग लगा दी फिर रामादल वापस आ गए। विभीषण का किरदार निभा रहे ननकऊ गौतम ने रावण को समझाने का बहुत प्रयास किया किंतु रावण ने उनकी एक न मानी और लात मारकर लंका से बाहर कर दिया। वहीं अंगद राम के कहने के अनुसार शांति का प्रस्ताव लेकर लंका पहुंचे रावण को समझाया किंतु रावण अपने अहंकार में चूर शांति का प्रस्ताव ठुकरा दिया और अंगद से कहा जब तक रावण के जान में जान है तब तक रावण जानकी को वापस कदापि नही करेगा। भव्य कार्यक्रम में राम का किरदार ललित कसौधन और लक्ष्मण का किरदार संदीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम लोग गवाह बने लोगों ने कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*