October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23अगस्त24*पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन जी ने जनपद अयोध्या गुप्तारघाट, जमथरा में निषाद लोगो से मुलाकात की

अयोध्या23अगस्त24*पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन जी ने जनपद अयोध्या गुप्तारघाट, जमथरा में निषाद लोगो से मुलाकात की

अयोध्या23अगस्त24*पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन जी ने जनपद अयोध्या गुप्तारघाट, जमथरा में निषाद लोगो से मुलाकात की

आज पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन जी ने जनपद अयोध्या गुप्तारघाट, जमथरा में रहने वाले सैकड़ों निषाद परिवार के लोगों से मुलाकात की,नाव चलाने वाले गोताखोर साथी जो गुप्तारघाट में नाव चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं, अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जनपद अयोध्या(फैजाबाद) प्रशासन द्वारा उनके नाव चलाने पर रोक लगा दी गयी है ।
चार अगस्त से लगातार नाव का संचालन बंद है, परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं, सभी निषाद परिवार, नौजवान भुखमरी के कगार पर हैं, पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन जी ने प्रशासन से और भारतीय जनता पार्टी की सरकार से माँग करते हुए कहा कि इन पर जुर्म-ज़्यादती बंद करें, इनको नाव चलाने की अनुमति दे जिससे इनके परिवार का जीवन यापन ,भरण – पोषण सुचारू रूप से हो सके, निषाद समाज के परिवारों के पेट पर लात मारना बंद करें।
समाजवादी पार्टी निषाद समाज के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इनके हक और अधिकार की लड़ाई को लड़ेगी।

Taza Khabar