अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या22नवम्बर23*पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे दो का चालान
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे विवाद कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम शेरपुर के अशोक पुत्र देवता तथा ग्राम पठान पुरवा मजरे शेरपुर के राम फेर पुत्र कालीदीन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे कहासुनी होने लगी।देखते ही देखते दोनों लोग एक दूसरे पर हमलावर होने लगे।उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने सिपाही दयानन्द यादव को लेकर मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।उप निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि दोनों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*