अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या22अगस्त24*सरयू नदी ने रौद्र रूप की धारण, नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
अयोध्या में सरयू नदी विकराल रूप धारण कर ली है। लगातार सरयू नदी में जल वृद्धि हो रही है। जिसके चलते तटीय इलाकों में जल भराव की नौबत उत्पन्न हो गई है। लगातार सरयू नदी का जल बढ़ता जा रहा है। नदी खतरे के निशान से लगभग 6 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बताते चले कि नेपाल से और अन्य बांधो से जल छोड़े जाने के कारण सरयू नदी में अचानक जल वृद्धि हो गई है। जिसके चलते सरयू नदी घाट की कई सीढ़ियां पानी में समाहित हो गई हैं तो वहीं नदी से सटे हुए इलाकों में जलमग्न की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।इसके कारण किसान अपने मवेशियों के साथ बांधों पर शरण लिए हुए हैं। बताया जा रहा है कि अभी सरयू नदी के जल में और वृद्धि होगी। जिसके चलते नदी से सटे इलाके में रहने वाले लोग परेशान है। जिला प्रशासन की ओर से अयोध्या सरयू नदी के स्नान घाटों पर जल बैरिंग करवाया गया है, ताकि कोई डूबने न पाए।
Visual.. wkt वासुदेव यादव अयोध्या
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*