[21/09, 15:32] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
6 दिन के इंतजार के बाद अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर लगाई गई वीणा। 15 सितंबर को अयोध्या लाई गई थी वीणा। 14 टन वजनी 40 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी है वीणा। चौक के ठीक ऊपर हाईटेंशन तार होने की वजह से प्रभावित हुआ था वीणा लगाने का काम। लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री कर सकते हैं लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन। 28 सितंबर को है लता मंगेशकर का जन्मदिन। सुर की देवी कही जाने वाली लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री ने अयोध्या के प्रमुख चौराहे को लता मंगेशकर चौक के रूप में विकसित किए जाने की किया था घोषणा। नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौक के तौर पर किया जा रहा है विकसित।
[21/09, 15:32] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में दुर्गा पूजा व राम लीला मंचन की तैयारियां जोरों पर, जनपद में 1800 जगहों पर स्थापित होगी दुर्गा प्रतिमाएं,जनपद में 300 जगहों पर होगा रामलीला का मंचन, शहर के 300 जगहों पर स्थापित होगी दुर्गा प्रतिमाएं, शहर के कुछ जगहों पर 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी दुर्गा पूजा, शेष स्थानों पर 1 व 2 अक्टूबर को खुलेगा पंडाल का पट, अयोध्या शहर की दुर्गा प्रतिमाओं का 5 अक्टूबर को होगा गुप्तार घाट केंद्र मलिक कुंड पर विसर्जन। जनपद के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिनों में होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन।
[21/09, 15:32] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
11 हजार बोल्ट की हाईटेंशन लाइन का गार्डिंग जाल टी 20 लाइन के पास टूटकर जमीन पर गिरा। बाल-बाल बचे राहगीर।लाइन की बिजली काटी गई।सोहावल तहसील के सामने सोहावल नौंवा कुवां मार्ग का मामला।
[21/09, 15:32] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सोहावल तहसील के ढेमवा घाट से गोंडा के तरबगंज जाने वाली सड़क पर प्रशासन ने आवागमन पर लगाई रोक। बड़े वाहनों पर लगाई रोक।सरयू की कटान से सड़क हुई डैमेज। ढेमवा सरयू पुल के उस पार गोंडा जाने वाली सड़क हुई डैमेज। दत्त नगर के पास सड़क हुई डैमेज। केवल दो पहिया वाहनो को ही जाने की अनुमति।पुलिस ने लगाया बैरियर।खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है सरयू।
[21/09, 15:40] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सांसद लल्लू सिंह ने आईटीआई, बेनीगंज अयोध्या में ‘वृहद रोजगार मेला’ का शुभारंभ करने के साथ ही उ.प्र. कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया और रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी।
[21/09, 19:39] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्री योगी मंदिर में योगी बाबा को चढ़ाया गया चांदी का सवा किलो का छत्र। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने श्री योगी मंदिर में चढ़ाया सवा किलो का चांदी का छत्र। उत्तराखंड के काशीपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ चुके गगन कंबोज भी पहुंचे श्री योगी मंदिर। धर्म नगरी अयोध्या के प्रयागराज हाईवे पर भरतकुंड के पास कल्याण भदरसा के मजरे मौर्या का पुरवा गांव में बना है श्री योगी मंदिर। योगी प्रचारक प्रभाकर मौर्य ने श्री योगी मंदिर का किया है निर्माण।
[21/09, 19:39] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
दिल्ली
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर द्वारिका पहुंचा,भतीजे मयंक श्रीवास्तव के घर पहुंचा पार्थिव शरीर,कल 8 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया,कल सुबह 10 निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार.
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,