[3/21, 16:22] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव*
*एटीएम पर ताले लटकते रहे,रुपये निकालने वाले भटकते रहे*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र में होली व शबेबरात के त्योहार की वजह से बैंकों में चार दिन की छुट्टी हो जाने से उपभोक्ता रुपया निकालने के लिए बैंको के एटीएम का सहारा लेने के लिए निकल पड़े।लेकिन बैंकों के बंद होने की वजह से रूदौली क्षेत्र के लगभग सभी एटीएम में ताला लटका मिला।बैंक आफ इंडिया भेलसर शाखा के पास मिले बलदेव शर्मा एडवोकेट,सालिकराम,आशीष श्रीवास्तव,रामजी,जय नारायण पाण्डेय ने बताया कि रूदौली कस्बा में बैंक आफ बड़ौदा,भारतीय स्टेट बैंक शाखा रूदौली,भेलसर,बैंक ऑफ इंडिया शाखा रूदौली व भेलसर सहित आधा दर्जन से अधिक एटीएम पर रुपये निकालने के लिए गए लेकिन सभी मे ताला लटकता मिला।
[3/21, 16:22] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*धूमधाम से मनाया गया अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान दिवस*
*शिक्षा से ही बड़ी लड़ाई लड़ी जा सकती है,शिक्षा को ही जीवन का सबसे बड़ा अस्त्र बनाएं……धर्मपाल सिंह लोधी*
भेलसर(अयोध्या)1857 क्रांति की नायिका अमर शहीद महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर वीरांगना अवंती बाई लोधी उत्थान समिति रुदौली द्वारा रविवार को हिंदू इंटर कालेज रुदौली के मैदान में लक्ष्य शैक्षिक गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति व खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार के निजी सचिव अमरपाल सिंह लोधी सहित एडीएम गुलाब सिंह लोधी व एसडीएम ऋषभ राजपूत ने मां शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली अर्पित किया।
लक्ष्य के जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह सेमिनार शिक्षा पर आधारित है।जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी ने अमरपाल सिंह लोधी का सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों के साथ रोड शो करते हुए उनका भव्य स्वागत किया।एसडीएम ऋषभ लोधी ने मौजूद छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे वीरांगना अवंती बाई से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को मज़बूती के साथ प्राप्त करने की कोशिश करें।राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्य धर्मपाल सिंह लोधी ने लक्ष्य की अयोध्या टीम को रुदौली में एक पुस्तकालय खोलने के लिए निर्देशित किया।मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह लोधी ने सभी नवयुवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही देश की उन्नति के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी जा सकती है।शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा अस्त्र बनाए।शिक्षा एक ऐसा मूलमंत्र है,जिससे कड़ी मेहनत करके भारत के सर्वोच्च पद पर पहुंचा जा सकता है।पारिवारिक और धन की कमी के चलते पढ़ाई की इच्छा को न मारें,बल्कि पढ़ाई के लिए जुनून और जज्बा पैदा करें यह देखें कि आखिर कैसे और किन कारणों से हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है उनको खोजें ओर उनको दूर करने का प्रयास करें।कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष धरमपाल लोधी,राष्ट्रीय महामंत्री पूरन सिंह पटेल,अपर जिलाधिकारी गुलाब सिंह लोधी,प्रांतीय अध्यक्ष सुशील राजपूत,अखिलेश लोधी,प्रधान भौली नरेंद्र कुमार लोधी उर्फ़ पप्पू,एडवोकेट विनोद कुमार लोधी,विजय भगवान लोधी,राम कैलाश लोधी व संरक्षक लक्ष्य जियालाल लोधी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. उदय राजपूत लोधी व बुधराम लोधी ने किया।
[3/21, 16:22] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ*
*बेसहारा बच्चियों के संकट मोचक बने रुदौली विधायक*
*विधायक ने भरण पोषण की जिम्मेदारी लेने के साथ ही उन्हें मासिक पेंशन दिलाने का आश्वाशन दिया*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव दो अनाथ व बेसहारा बच्चियों के लिए मसीहा साबित हुए।उन्होंने बच्चियों के भरण पोषण का जिम्मा लेते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास व मासिक पेंशन दिलाने का आश्वासन भी दिया।
मवई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम वहांपुर निवासी लक्ष्मी (7) व मनीषा (5) पुत्री आशा राम के माता पिता का लगभग दो वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था।माता पिता की मौत के बाद दोनों अनाथ बच्चियां गरीबी व मुफलिसी में जीवन यापन कर रही थी।प्रधान प्रतिनिधि सतन तिवारी ने बताया कि इस बात की जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव को मिली तो वह दोनों बच्चियों से मिलने उनके घर पहुंच गए।उन्होंने दोनों बच्चियों की दयनीय दशा देख उन्हें मिष्ठान व कपड़ा भेंट किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई व भरण पोषण का जिम्मा लिया तथा प्रोवेशन अधिकारी से फोन पर वार्ता कर उन्हें 2500 मासिक पेंशन दिलाने का निर्देश दिया साथ ही ग्राम प्रधान से बेसहारा बच्चियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का निर्देश दिया।विधायक के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।इस मौके पर प्रधान दुर्गा प्रसाद रावत,प्रधान प्रतिनिधि सतन तिवारी,शिवकुमार पाठक,श्रीनाथ यादव,आशीष पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
[3/21, 16:22] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*तमाम साजिशो को बेनक़ाब कर जनता ने मुझे जिताया…..रामचंद्र यादव*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा में तमाम ऐसे लोग जिन्होंने मेरे चुनाव में भाजपा का तमगा लगाकर भितरघात किया परन्तु आपने अपने विवेक से काम लेकर रुदौली से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुझे सारे मिथकों को तोड़ते हुए लगातार तीसरी बार जिताया इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।यह बाते आज होली मिलन समारोह के मौके पर ग्राम मानपुर में विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि रुदौली के कुछ भाजपा के भितरघातियों को टिटिहरी की तरह घमंड हो गया था कि आसमान मै ही रोके हूँ उनका घमंड आपने कमल का बटन दबाकर तोड़ दिया है आपने योगी और मोदी के विश्वास को बरकरार रखा है मै इसके लिए आपका वन्दन करता हूँ।आपने साबित कर दिया कि पसीने वाले जीतेंगे पैसे वाले हारेंगे।इस अवसर पर राजेंद्र चौरसिया,अरविन्द वर्मा,सचिन दूबे,राकेश वर्मा,राम भवन रावत,शिव कुमार रावत,प्रधान पप्पू यादव,तेज तिवारी,पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव,पूर्व प्रमुख कमलेश यादव,निर्मल शर्मा,धर्मराज निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
[3/21, 16:22] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ*
*जमीनी विवाद में दो लोगों का हुआ चालान*
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दो लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि सैदपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मंडिला मजरे सैदपुर में आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर राजकुमार गोस्वामी पुत्र राम सागर तथा ओम प्रकाश पुत्र राम शंकर आपस मे भिड़ गये।सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सैदपुर प्रदीप कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंच कर विवाद कर रहे राज कुमार तथा ओम प्रकाश को पकड़ लाये।दोनों को शांति भंग की आशंका में धारा 151के तहत चालान कर दिया गया।
More Stories
कौशाम्बी29जुलाई25*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…
प्रतापगढ़29जुलाई25*विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ….