अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या20नवम्बर23*महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक की बेजा हरकत से तंग आकर महिला ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला किरन ने दी गई तहरीर में लिखा है कि गांव के रहने वाले पडोसी राम सुध पुत्र शिवनाथ आये दिन हमे गन्दी गन्दी उल्टा सीधा कमेन्ट किया करते है अब मेरी सयानी बेटी पर गलत कामेन्ट कर रहे है जिससे प्रार्थिनी बेहद पीडित है दिनाक 17.11.2023 को समय करीब 2 बजे दिन में गन्दी गन्दी गाली दिये। कोतवाल रूदौली ने बताया कि किरन देवी पत्नी ननकू चौहान निवासी ग्राम महगू का पुरवा मजरे संडरी कोतवाली रूदौली की तहरीर पर राम सुध के खिलाफ कोतवाली में धारा504 व 294 का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*