January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या2सितम्बर25*सोमवार को कटरा बाजार के पास सरयू नहर में दिखी डॉल्फिन*

अयोध्या2सितम्बर25*सोमवार को कटरा बाजार के पास सरयू नहर में दिखी डॉल्फिन*

अयोध्या2सितम्बर25*सोमवार को कटरा बाजार के पास सरयू नहर में दिखी डॉल्फिन*

*अयोध्या:* गजब नहर में अठखेलियाँ करती दिखी डाल्फिन,देखने के लिए जुटे लोग, एम्बुलेंस से ले जाई गई डाल्फिन,सोमवार को सरयू नहर में बहकर पहुंची डॉल्फिन, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू, सरयू नहर में बहकर आ गई डॉल्फिन को वन विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। कटरा बाजार क्षेत्र के देवापसिया के पास दिखाई देने पर ग्रामीणों की सूचना पर बहराइच और गोंडा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,लखनऊ से आई विशेष एम्बुलेंस में डॉल्फिन को अयोध्या ले जाकर सरयू नदी में छोड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉल्फिन नदी की धारा के साथ बहकर नहर में पहुंच गई थी। ग्रामीणों की सतर्कता और विभाग की तत्परता से उसे सुरक्षित प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।