अयोध्या2सितम्बर25*विगत 35 वर्षो से बंद पड़ी बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का शुभारंभ कल।
हैरिग्टनगंज मिल्कीपुर*जिला कॉपरेटिव चेयरमैन अयोध्या अंबेडकरनगर धर्मेंद्र सिंह टिल्लू जी के कर कमलो द्वारा कल 3 सितंबर बुधवार सुबह 11:00 बजे संपन्न होगा उद्घाटन कार्यक्रम
वहीं बात करें तो लक्ष्मणपुर ग्रांट कि नव ग्राम सभायें कनावा,गंगापुर,भुलईपुर निधियावा,परसुही,लक्ष्मणपुर ग्रांट,रामपुर जोहन, जोहन,शंकरपुर,साल्हीपुर के समस्त किसानों को क़ृषि हेतु उर्वरक के लिए दर दर भटकने को मजबूर थे
अब उन किसान भाइयों के लिए सहकारी समिति बन कर तैयार हो चुकी है, समिति के सचिव *राकेश कुमार पाण्डेय* ने बताया कि समिति पर पहली खेप यूरिया की आ चुकी है।
समिति का उद्घाटन एवं किसानों के लिए यूरिया खाद का वितरण कार्यक्रम उच्च अधिकारियों के द्वारा कल दिनांक 03.09.2025 दिन बुधवार को किया जायेगा।
रात
वहीं समिति के अध्यक्ष सरयू प्रसाद दूबे ने बताया कि हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए क़ृषि कार्य हेतु उर्वरक उपलब्ध होना किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
साथ-साथ उन्होंने क्षेत्र के समस्त किसानों एवं क्षेत्रवासियो को उद्घाटन समारोह में पहुंचने की अपील भी की

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*