January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या2सितम्बर25*विगत 35 वर्षो से बंद पड़ी बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का शुभारंभ कल।

अयोध्या2सितम्बर25*विगत 35 वर्षो से बंद पड़ी बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का शुभारंभ कल।

अयोध्या2सितम्बर25*विगत 35 वर्षो से बंद पड़ी बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का शुभारंभ कल।

 

हैरिग्टनगंज मिल्कीपुर*जिला कॉपरेटिव चेयरमैन अयोध्या अंबेडकरनगर धर्मेंद्र सिंह टिल्लू जी के कर कमलो द्वारा कल 3 सितंबर बुधवार सुबह 11:00 बजे संपन्न होगा उद्घाटन कार्यक्रम

वहीं बात करें तो लक्ष्मणपुर ग्रांट कि नव ग्राम सभायें कनावा,गंगापुर,भुलईपुर निधियावा,परसुही,लक्ष्मणपुर ग्रांट,रामपुर जोहन, जोहन,शंकरपुर,साल्हीपुर के समस्त किसानों को क़ृषि हेतु उर्वरक के लिए दर दर भटकने को मजबूर थे

अब उन किसान भाइयों के लिए सहकारी समिति बन कर तैयार हो चुकी है, समिति के सचिव *राकेश कुमार पाण्डेय* ने बताया कि समिति पर पहली खेप यूरिया की आ चुकी है।

समिति का उद्घाटन एवं किसानों के लिए यूरिया खाद का वितरण कार्यक्रम उच्च अधिकारियों के द्वारा कल दिनांक 03.09.2025 दिन बुधवार को किया जायेगा।
रात
वहीं समिति के अध्यक्ष सरयू प्रसाद दूबे ने बताया कि हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए क़ृषि कार्य हेतु उर्वरक उपलब्ध होना किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

साथ-साथ उन्होंने क्षेत्र के समस्त किसानों एवं क्षेत्रवासियो को उद्घाटन समारोह में पहुंचने की अपील भी की

Taza Khabar