अयोध्या2नवम्बर25*अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर*
अयोध्या से बासुदेव यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
अयोध्या*रामनगरी अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम होने जा रहा है। इस अवसर पर राम मंदिर के साथ-साथ परकोटे के सभी 6 मंदिरों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं और जल्द ही मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।राम मंदिर का ध्वज देश भर के सभी मंदिरों से ऊंचा होगा और यह धरती से 191 फीट ऊपर होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं और मंदिर के सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है।पंचवटी का निर्माण कार्य 10 एकड़ में किया जा रहा है। इसके अलावा, 3.30 किलोमीटर की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। बता दे कि मंदिर के मुख्य गर्भगृह में रामलला और प्रथम तल पर राम दरबार के दर्शन शुरू हो गए हैं। परकोटे के सभी मंदिरों में प्रतिमाएं, कलश और ध्वज दंड स्थापित किए जा चुके हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह