अब्दुल जब्बार
अयोध्या19मार्च24*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ भंडारा
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में बार एसोसिएशन रुदौली की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित सहित तमाम लोग शामिल हुए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव व महामंत्री संतोष पांडे ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति महा शिवरात्रि के अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से भंडारा का आयोजन मंगलवार को किया गया।
भंडारा में उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित,तहसीलदार राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार रेशु जैन, अनूप श्रीवास्तव व अधिवक्ता राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,प्रमोद द्विवेदी,विनोद कुमार लोधी,साहब शरण वर्मा,रविंद्र तिवारी,वेद तिवारी,अफसर रज़ा रिजवी,प्रमोद यादव,कमरुद्दीन,मोहम्मद फहीम खान,अजय यादव,गोरखनाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,मोहम्मद आमिर खान,ओम प्रकाश मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता व वादकारी शामिल हुए।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*