August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19फरवरी24*पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले समेत तीन लोगों का चालान

अयोध्या19फरवरी24*पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले समेत तीन लोगों का चालान

अब्दुल जब्बार

अयोध्या19फरवरी24*पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले समेत तीन लोगों का चालान

भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार पुलिस ने जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद कर रहे दो लोगों को तथा शराब पीकर पत्नी से विवाद करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार राजेश सिंह के मुताबिक ग्राम कलापुर मजरे रेछ में संत दयाल पुत्र गुरुदीन अपनी पत्नी कुसुम तथा ओम प्रकाश पुत्र संतप्रसाद अपनी पत्नी सरिता रावत के साथ जमीन की कब्जेदारी को लेकर विवाद कर रहे थे।सूचना जब पुलिस को मिली तो डायल 112 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक पक्ष के ओम प्रकाश पुलिस वालों से विवाद करने का प्रयास किया।पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आये।वहीं नौगवांडीह के अरविंद सिंह पुत्र कमाख्या शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद कर रहे थे।सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अरविंद को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।

Taza Khabar