July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19जुलाई25*दबंगों ने मामूली बात को लेकर महिला को पीटा,न्याय के लिए भटक रही है पीड़ित महिला

अयोध्या19जुलाई25*दबंगों ने मामूली बात को लेकर महिला को पीटा,न्याय के लिए भटक रही है पीड़ित महिला

अब्दुल जब्बार

अयोध्या19जुलाई25*दबंगों ने मामूली बात को लेकर महिला को पीटा,न्याय के लिए भटक रही है पीड़ित महिला

एसएसपी से शिकायत कर महिला ने लगाई न्याय की गुहार

भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को गांव के ही कुछ मनबढ़ दबंगों ने मामूली कहासुनी को लेकर लात घूसों व लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी जिसकी महिला ने स्थानीय थाना पर मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत की लेकिन उन मनबढ़ लोगो पुलिस द्दारा कोई कार्यवाही नहीं की जिससे महिला न्याय पाने के लिए भटक रही है। सीओ सर्किल रुदौली के बाबा बाज़ार थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे नारायन पुर भटमऊ निवासी महिला शहनूर पत्नी इश्तिफाक ने स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर को शिकायती पत्र मारपीट करने वाले मनबढ़ लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित महिला ने बताया कि मामूली विवाद व कहासुनी को लेकर गांव निवासी समीरुल पत्नी चांद,चांद पुत्र जलील, अनवर पुत्र जलील,शानू पुत्र चांद व अलीमुन पत्नी अनवर ने 15 जुलाई को उसे व उसके पति को उसके घर में घुसकर जमकर लाठी डंडा व लात घूसों से पिटाई की जिससे गंभीर चोटें लगीं जिसका चिकित्सीय परीक्षण भी कराया है।जब मारपीट का महिला द्वारा विरोध किया गया तो जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए उक्त लोग भाग गए। पीड़ित महिला जब अपने साथ घटित घटना की फरियाद लेकर थाना पहुंची तो उसे पता चला कि उसके पुत्र पर चोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है जबकि उसका पुत्र यहां है ही नही। पीड़ित को कई दिन बीत जाने के बाद स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने से महिला काफी आहत है।पीड़ित महिला हिम्मत नहीं हारी और न्याय पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर को शिकायती पत्र देकर मार पीट करने वाले उक्त दबंगो पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायत की है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.