अब्दुल जब्बार
अयोध्या19जुलाई25*ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर व कसारी गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।ग्राम भवानीपुर में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आनन्द श्रीवास्तव नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रह कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ए डी ओ समाज कल्याण आनन्द श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को किसी भी समस्या के लिए ब्लाक के चक्कर न लगाना पड़े गांव में ही उसकी समस्या का निस्तारण हो।इसीलिए प्रत्येक शुक्रवार को ब्लाक के दो गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि ग्राम चौपाल में कुल चार मामले आए थे।दो मामले पेंशन के एक आवास और एक शौचालय के सम्बन्ध में आया था।चारों मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया।इस अवसर पर टी ए रामकुमार,संजय कुमार तथा अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे।ग्राम कसारी में हुई ग्राम चौपाल में तीन मामले आए थे।तकनीकी सहायक मनरेगा प्रभाकर ने बताया कि दो मामले शौचालय से सम्बंधित थे व एक मामला आवास के सम्बन्ध में था।शौचालय के बारे में फरियादियों से जनसेवा केंद्र पर ऑन लाइन करने के बारे में बताया गया व आवास के सम्बन्ध में लक्ष्य आवंटित होने पर आवास की सुविधा उपलब्ध होने की बात कही गई।इस अवसर पर पंचायत सचिव नुशरत फातिमा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फैज खान,रोजगार सेवक अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
More Stories
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान