अब्दुल जब्बार
अयोध्या18मई24*आंशिक विरोध के बाद बार एसोसिएशन के बजट ध्वनि मत से पास
मौजूदा कमेटी भांग
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में आंशिक विरोध के बाद बार एसोसिएशन का वर्ष2023-24 का आम बजट ध्वनि मत से पास हो गया है।मौजूदा कमेटी भांग कर नई एल्ड्र्स कमेटी का गठन होगा।
बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष हरि नारायण यादव व महामंत्री संतोष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि बार एसोसिएशन रुदौली की आम सदन की बैठक में बजट 2023- 24 पर पर चर्चा हुई और आशिक विरोध के बाद बजट धवन मत से पास कर दिया गया है।बताया कि समस्त स्रोतों से हुई वार्षिक आय 33 लाख 23217/- रुपए का बजट सदन में पेश किया गया जिसमें 19 लाख 50 हजार का फिक्स डिपाजिट व 12 लाख 35286 रुपए समस्त स्रोतों से खर्च व 105392/- रुपए बैंक में नगद व 32539/- रुपए हाथ में नगद होना बताया। बताया कि अधिवक्ताओं को मरणोपरांत दी जाने वाली मृतक सहायता राशि 200000/-रु0 से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए व कन्या विवाह अनुदान की भांति पुत्र विवाह अनुदान दिए जाने व वकालतनामा बिक्री 250/- व अधिवक्ता शुल्क 50/- प्रतिमा किया गया है। बताया कि वर्तमान कैबिनेट भंग कर दी गई है और नए चुनाव के लिए एल्डर कमेटी का गठन किया जाएगा।
More Stories
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें