अयोध्या18अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे..
*चोरी के इंजन के हेड के साथ युवक गिरफ्तार*
जनपद अयोध्या के थाना बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम खेमनी का पुरवा मजरे हंसराजपुर निवासी एक युवक को पुलिस ने चोरी के इंजन के हेड के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम विसेन पुरवा मजरे हंसराजपुर के पास एक युवक चोरी के इंजन का हेड लिए घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक राजेश पुत्र राम हरख निवासी ग्राम खेमनी पुरवा को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में राजेश ने स्वीकार किया कि उसने गांव के ही एक किसान के खेत में लगी ट्यूबवेल के इंजन का हेड चोरी किया था। किसान द्वारा इस संबंध में थाना बाबा बाजार में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बरामद इंजन हेड को कब्ज़े में लेकर अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर दिया।
[8/18, 9:07 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन*
*मल्लाहन पुरवा नदी हादसा में दो किशोरों की मौत पर सांसद अवधेश प्रसाद ने व्यक्त किया दुख*
*परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना*
*हर संभव मदद का दिया आश्वासन*
भेलसर(अयोध्या)विगत दिनों ब्लॉक मवई क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। नदी में नाव डूबने से हुई दो किशोरों की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। दोनों ही परिवार के मुखिया राकेश यादव व हनुमान यादव से मिलने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को ग्राम शेरपुर पहुंचे।
सांसद अवधेश प्रसाद ने मृतक किशोरों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार के लिए यह क्षति अपूरणीय है।इस दुख को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मैं और प्रशासन इस परिवार के साथ खड़ा है।मौके पर पहुंचे सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां,पूर्व प्रधान इदरीश खां,समाजसेवी दानिश हुसैन, सपा नेता फरहान खां,पूर्व प्रधान सरवन यादव,ताज मोहम्मद,शिव प्रसाद यादव,आशा राम यादव आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। सभी ने किशोरों की असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढ़स बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।
ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक है। पूरे गांव के लोग मृतक परिवार के साथ खड़े हैं। घटना के बाद से गांव का माहौल गमगीन है और लोगों की आंखें नम हैं।
[8/18, 9:07 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*तकिया गांव में डेंगू बुखार से 50 से अधिक लोग पीड़ित*
*एक किशोर की मौत*
*रूदौली विधायक ने घर-घर जाकर स्थिति का लिया जायजा,मदद का दिया भरोसा*
*क्षेत्र के विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों का जाना हाल,इलाज के लिए की आर्थिक मदद*
भेलसर(अयोध्या)मवई विकासखंड के कुशहरी (तकिया) गांव में बुखार से पीड़ित एक 14 वर्षीय किशोर की शुक्रवार को मौत हो गई।गांव में 50 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। ग्रामीणों में इस बात की दहशत है कि बुखार पीड़ित लोगों को डेंगू भी हो सकता है। बुखार से पीड़ित अधिकतर लोग स्थानीय निजी अस्पतालों के अलावा लखनऊ व बाराबंकी के कई निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।
बीते दिनों कुशहरी(तकिया) गांव निवासी रामजीत का बेटा 14 वर्षीय राज की डेंगू बुखार से मौत हो गई।बेटी का इलाज सफेदाबाद स्थित मियो हॉस्पिटल में चल रहा है।
रविवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव कुशहरी (तकिया)गांव में पहुँचकर पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश निषाद से गांव में बुखार से पीड़ित लोगों के बारे में जानकारी ली और घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों का हालचाल लिया।एक ही गांव में 50 से अधिक बुखार से पीड़ित मरीजों को देखकर हैरान रह गए।विधायक ने सीएमओं शुशील कुमार बनियान को गांव में स्वास्थ्य टीम भेजकर मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु निर्देशित किया है।
विधायक ने नारायण ढाबा स्थित एसकेडी हॉस्पिटल,मालिनपुर रोड स्थित शिवाय हॉस्पिटल, सुमेरगंज स्थित डॉ ज्ञान प्रकाश व मवई चौराहा पर विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।
गांव में कोमल, ब्रह्मा देवी, बेचू लाल, जसवंत, सुधा, संध्या, तारा देवी, रामनिवास, रौनक, शिव कला,सुरेंद्र, कोमल, राम प्रताप, सपना, रामविलास, राखी, गोलू, सुनीता, बिमला, शेष कुमार, राम किशोर,रामखेलावन, श्रीमती, उषा देवी, मालती, देवेंद्र कुमार, अमन, अंजलि, उषा, लक्ष्मी, राम जी, नंदिनी, नेहा,भोलादेवी,सारांश, मोहन, अयांश,फुलकला सहित अन्य मरीज बुखार से पीड़ित मिले है।
[8/18, 9:08 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*पहली पत्नी के परिवार वालों ने घर पर किया हमला*
*तीन लोगों को आई गंभीर चोटे*
*घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गाँव में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है।घटना शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे की है।
मोहम्मद सादिक ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उनकी पहली पत्नी मुशरफीन बानो, उसका भाई नदीम और तस्लीम लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आए।आरोपियों ने तलाक के बाद शादी में दिए गए सामान वापस मांगने को लेकर विवाद शुरू किया। इस दौरान कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी निवासी गुफरान भी उनके साथ था। सभी ने मिलकर मोहम्मद सादिक, उनकी बहन मुसरत जहां और पिता मोहम्मद साबिर पर हमला कर दिया। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं तीनो को इलाज के लिए सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया है जहाँ घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।जब आसपास के लोग बचाव के लिए पहुंचे, तो आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी लाठी-डंडे लेकर आते और मारपीट के बाद भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।पीड़ित पक्ष ने पटरंगा थाना में तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही है।
[8/18, 9:08 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण के समय ईओ नगर पालिका परिषद रहे नदारद*
*उपजिलाधिकारी ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र*
भेलसर(अयोध्या)स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण के समय ईओ नगर पालिका परिषद रुदौली के न रहने पर एसडीएम विकास धर दूबे ने डीएम को पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद रुदौली में झंडा रोहण नगरपालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने सभासदों की उपस्थित में शासन के नियत समय पर किया। झंडा रोहण कार्यक्रम में ईओ रुदौली नही पहुंच पाए।निर्धारित समय पर हुए झंडा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद ईओ रुदौली पहुंचे।मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम विकास धर दूबे ने डीएम को पत्र लिखने की बात कही है।एसडीएम ने बताया कि झंडा रोहण और मुख्यालय से न रहने की जानकारी मिली थी।डीएम को इसकी जानकारी दी गई है।
[8/18, 9:10 AM] +91 94155 29848: *बेतवा पुल का नाला एक महीने में टूटा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल PWD विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन*
मिल्कीपुर अयोध्या
अयोध्या के अंतर्गत मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में बकचुना गांव से मां कामाख्या धाम मार्ग पर स्थित बेतवा पुल का नाला क्षतिग्रस्त हो गया ।यह नाला पिछले महीने में बना था स्थानीय लोगों के अनुसार इस काम को महेन्द्र यादव द्वारा बनवाया गया था जो इस स्थित में पहुँच गया है जो एक महीने में टूटा गया घटिया निर्माण सामग्री के चलते नाला क्षतिग्रस्त हो गया है PWD विभाग के ठेकेदार ने जल्द वाजी में निर्माण काराया गया था। बरसात के दौरान घटिया निर्माण की पोल खुल गई ।नाले की लिविंग भी सही तरीके से नहीं की गई थी । जल स्तर बढ़ने पर निम्न स्तर की सामग्री के कारण नाला टूट गया ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रभावशाली नेताओं के दबाब में काम में लापरवाही बरती गई। नाला बने दो महीना भी नहीं बीता मात्र दो महीने में क्षतिग्रस्त हो गया । PWD विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रशांत मणि त्रिपाठी ने कहा मामला उनके संज्ञान में है। नाले की मरम्मत जल्द कराने का आश्वासन दिया है।
[8/18, 9:10 AM] +91 94155 29848: सूत्र—
UP में सीनियर IAS अफसर (ACS/प्रमुख सचिव स्तर) के अधिकारियों का स्थानातंरण शीघ्र होगा.
ADG एवं कई SP स्तर के अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल होगा.
कई जिलों के नकारा कप्तान होंगे शंट
हाल ही में प्रमोट हुए 2 DG स्तर के अफसरों को भी मिलेगी DG शिप की नई ज़िम्मेदारी.
[8/18, 9:22 AM] +91 94155 29848: 🔴
_*प्रतिदिन की तरह आज भी हम जानेंगे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का निदान कैसे हो, आईए समझते हैं आयुर्वेदिक डॉ॰ रोहित गुप्ता से आज का क्या है ताज़ा नुस्ख़ा….*_
[8/18, 9:22 AM] +91 94155 29848: 🟢🟢
*पेशाब में जलन होना क्या कारण है ?*
*मूत्र के रोग संबंधी*
पेशाब में जलन दर्द या रूकावट बड़ा ही पीड़ादायक होती है । पूरा शरीर कटी बेल की तरह मुरझा जाता है । शरीर में मूत्र सन्सथान है जिसमे गुरदे सबसे महत्वपूर्ण हैं । हमारे शरीर में गुरदों का काम है रक्त को साफ करना यानि फ़िल्टर करना ।
रक्त में जो जलीय अंश होता है गुरदे उनको निकाल देते है । यह जलीय अंस मूत्राशय से होता हुआ मूत्रनली से पेशाब के रूप में शरीर से बहार हो जाता है ।
अगर व्यक्ति के गुर्दे स्वस्थ और मजबूत है तो उसे कोई तकलीफ नहीं होती है क्योंकि उसका रकत शुद्ध बना रहता है । पेशाब पर्याप्त और ठीक तरह से उतरता है और गुरदे में विकार या अन्य कारणों से पेशाब में रूकावट होने पर तीव्र वेदना होती है और पेट सूज जाता है । रोगी दर्द से छटपटाता और चिल्लाना लगता है ।
मूत्र के कारण पेशाब में जलन और दर्द के कई कारन हो सकता है । गुर्दे की गड़बड़ी तथा गुरदों में पथरी होना भी एक कारन हो सकता है । वैसे दूषित पानी दूषित भोजन पधार्थ खाने और जले मसाले खट्टे गरम आहार अधिक लेना मधपान धूम्रपान दुशरे नशीले पधार्थ सकारण होता है ।
इसके अलावा पेशाब को देर तक रोके रखना दवाब बढ़ने पर भी पेशाब व् मल त्याग न करने जाना आदी कारण भी हो सकता है ।कारण के इससे मूत्राशय पर दबाव काफी बढ़ जाता है ।
पानी कम तथा तले पधार्थ खाने से भी पेशाब में जलन और दर्द होता है । खेल कूद या अन्य कारण से चोट लगने पर भी पेशाब की जगह दर्द की शिकायत होती है ।
*घर पे कैसे उपाय करना*
घर पे स्वच्छ तथा फ़िल्टर किया हुवा पानी पिये घरपे फ़िल्टर ना हो तो पानी को उबालकर उसे ठंडा करके पीना है ।
नारियाल का पानी गन्ने का रस तथा अन्य पधार्थ सेवन करें ।
फल सब्जी तरबूज, खरबूज, ककड़ी, प्याज, चोलाई, अंगूर, संतरा आदि अधिक मात्रा में सेवन करें ।
शराब, मट्ठा, दही, केला, उड़द की दाल आदि का सेवन न करें
उपचार घरेलू कैसे करना
पेशाब में जलन होने पर ताज़ा मूली और मूली के पत्तों को कूट पीसकर रस निकले और आधा कटोरी रस पीए । इसी तरह कुछ दिन सुबह शाम पीते रहें , पेशाब सामान्य रूप से आएगा और जलन दूर होगी ।
एक छोटी चम्मच जीरा तथा सम मात्रा में मिश्री के साथ पीसकर खाएँ । उपरसे ताज़ा पानी पिए इसी तरह दिन में तीन बार दो तीन दिनों तक सेवन करें
चार छोटी इलायची के बिच निकालकर पीस लें । आधा छोटा चम्मच चूर्ण की फंकी लेकर ऊपर से मीठा गुनगुना दूध पी लें । इतनी इतनी मात्रा दिन में तीन बार लें बार लें । पूर्णत: पीड़ा दूर होगी ।
पेशाब में तीव्र जलन या चीनक हो तो एक गिलास ठंडे पानी में चीनी, बुरा या खांड का शरबत बनाकर पिएँ, तुरंत आराम मिलेगा ।
नाभि के चारो ओर देसी घी में सोंठ का पाउडर मिलाकर मलें या लेप करें ।
[8/18, 9:22 AM] +91 94155 29848: *लखनऊ के निशातगंज में व्यवसायी की पत्नी के घर से 1 करोड़ के जेवर और 50 लाख रुपये चोरी*
घर के नौकर जितेंद्र पांडेय व उसकी पत्नी पर चोरी का आरोप
पीड़िता शालिनी ने महानगर थाने में दर्ज कराई FIR⚡
12 साल से घर में काम कर रहे थे आरोपी दंपती
अलमारी के लॉकर से गहने और नकदी गायब मिली
पूछताछ में नौकर ने चोरी की बात कबूल की
चोरी के पैसों से एफडी, एसआईपी और पॉलिसी कराई
आरोपी ने 10 लाख के जेवर और जमीन भी खरीदी
*आरोपी हुए फरार महानगर पुलिस जांच में जुटी*

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें