December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17जून24*मारपीट में अवेध शस्त्र प्रदर्शन करने वाले तीन लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

अयोध्या17जून24*मारपीट में अवेध शस्त्र प्रदर्शन करने वाले तीन लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

अब्दुल जब्बार

अयोध्या17जून24*मारपीट में अवेध शस्त्र प्रदर्शन करने वाले तीन लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के कैथी माझा गॉंव में बुधवार को दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि कैथी माझा गांव में नदी की दिशा बदलने के बाद लगभग दो सौ बीघा खेती योग्य भूमि ऊपर आ गई है।इसी जमीन पर कब्जा करने में गांव के दो पक्षों के कई दर्जन लोग लाठी,फरसा,भला,अवैध शस्त्र के साथ बुधवार को आमने सामने आ गए थे।जिसमे डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे।दोनो पक्षों के शस्त्र प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की किरकिरी हुई थी।पुलिस को अवैध शस्त्र का प्रदर्शन करने वालो को पकड़ने का चैलेंज बना हुआ था। पुलिस की कई टीम इसमें लगी थी।रविवार को कोतवाली पुलिस ने मुकदमे में आरोपी अवेध शस्त्र प्रदर्शन करने वाले राधेश्याम पुत्र मधुबन यादव,रामशंकर पुत्र रामदेव यादव,रामसागर पुत्र भगवानदास यादव निवासी ग्राम कैथी माझा रूदौली को कैथी माझा बालू घाट से अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया।कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास में वांछित तीनो लोगो के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अवैध बन्दूक 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक मिस फायर कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.