अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…
*सोसाइटी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया*
रुदौली (अयोध्या) समर्पण उत्थान सोसायटी के कैंप कार्यालय खैरनपुर रुदौली में गति वर्षों की बात इस वर्ष भी संस्था के अध्यक्ष श्रवण कुमार उपाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा उप प्रबंधक डॉ विकास श्रीवास्तव जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया व मिष्ठान वितरण किया गया मौके पर उपस्थित सोसायटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने कहा भारत में 15 अगस्त का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक है यह वह दिन है जब देश ने अंग्रेजी हुकूमत की लंबी गुलामी से आजादी पाई थी जिसकी वजह से आज हम लोग स्वतंत्र हैं इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य राम सिंह हंसराज धर्मेंद्र मिश्रा अमर मिश्रा अजय पाल विनय गुप्ता अशोक कुमार सुनील कुमार शीतला प्रसाद नीरज गुप्ता राममिलन मनोज शर्मा प्रेम यादव रवि चंदन अनिल अमर राजपूत अमित राजपूत ओम प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे
[8/16, 9:15 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश गोताखोर टीम की सक्रियता से बची दो युवकों की जान। अग्निवीर भर्ती में आए थे दोनों युवक। कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तारघाट स्थित सरयु नदी में पैर फिसलने से हुआ हादसा। इस समय सरयु नदी ने धारण किया है रौद्र रूप। सरयू की बीच जलधारा में जाकर स्थानीय गोताखोरों ने किया रेस्क्यू। उत्तर प्रदेश गोताखोर की टीम से भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद,अनिकेत निषाद मन्नू निषाद, राज निषाद, मुन्ना निषाद ने रेस्क्यू में लिया भाग। मीरनघाट चौकी की पुलिस भी रही मुस्तैद।
[8/16, 9:31 AM] +91 94155 29848: जिला महामंत्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन के प्रयास से रुदौली को मिला कॉमन सर्विस सेंटर का तोहफा
22 जुलाई को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पत्र के माध्यम से किया कॉमन सर्विस सेंटर की मांग
अयोध्या जिले के रुदौली विधानसभा में काफी दिनों से चल रहे आधार कार्ड संशोधन के लिए रुदौली विधानसभा की आम जनमानस दर-दर भटक रही थी इस समस्या को देखते हुए 22 जुलाई सन 2025 को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रुदौली नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक कसौधन ने एक पत्र के माध्यम से कृषि मंत्री के सरकारी आवास लखनऊ में जाकर कॉमन सर्विस सेंटर आधार कार्ड संशोधन केंद्र खोलने के लिए की थी मांग जिसको कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द आपके रुदौली में कॉमन सर्विस सेंटर खुलवा दिया जाएगा जिसको कृषि मंत्री ने संज्ञान में लेते हुए और रुदौली को दिया कॉमन सर्विस सेंटर का तोहफा और कहा कि अब आम जनमानस को आधार कार्ड से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी आसानी से आम जनमानस का आधार कार्ड ब्लॉक रुदौली में बन जाएगा
[8/16, 9:35 AM] +91 94155 29848: *स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित*
रिपोर्ट: (शाह आमिर तबरेज)
रुदौली अयोध्या। डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. भावना मिश्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। डॉ. भावना मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखते हुए देश की प्रगति में योगदान देने का संदेश दिया। अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
[8/16, 3:30 PM] +91 94155 29848: ✍️
*जमीन और पांच गुना लाभ दिलाने का झांसा देकर 10 करोड रुपए का फ्रॉड, पति पत्नी गिरफ्तार*
अयोध्या।
अयोध्या में जमीन दिलाने और चार से पांच गुना लाभ दिलाने का झांसा देकर 10 करोड रुपए का फ्रॉड, देवरिया से आए पति पत्नी ने किया फ्रॉड, शहर के कौशल पुरी कॉलोनी में रहते हैं पति-पत्नी, थाना पूराकलंदर के भदरसा के आसपास जमीन दिलाने और उसमें 4 से 5 गुना लाभ दिलाने के नाम पर हड़प लिए 10 करोड रुपए, इटावा से आए एक व्यापारी ने आरोपी को दिए कैश अकाउंट में 10 करोड रुपए, पैसा मांगने पर आरोपी ने दी धमकी, आरोपी की पत्नी ने महिला संबंधी अपराध में फसाने की दी धमकी, पुलिस ने पति पत्नी को किया गिरफ्तार, अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या अपने वैभव की तरफ बढ़ रही है तो वही अयोध्या में जमीन को लेकर फ्राड भी शुरू हुआ है, सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर पर फैसला आने के बाद अयोध्या में जमीनों के रेट छू रहे हैं आसमान, जमीन दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से हो रही ठगी।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
कानपुर17अगस्त25 राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कल्याणपुर, कानपुर नगर