October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

अब्दुल जब्बार

अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

भेलसर(अयोध्या)दीपावली से पहले वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ईओ से नगर पालिका परिषद के वार्ड मखदूमजादा की स्ट्रीट लाइट दीपावली से पहले सही कराए जाने के लिए सभासद शहनाज बानो के पति पूर्व सभासद ताजुद्दीन पप्पू मिले थे।इस दौरान ईओ और सभासद प्रतिनिधि के बीच कहासुनी हो गई।सभासद प्रतिनिधि ने ईओ पर कार्यालय से भगाने और मुकदमे में फ़साने की धमकी देने का आरोप लगाया है।ईओ ने लगाए गए आरोप से इनकार किया और अपमानित करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया।ईओ और सभासद प्रतिनिधि ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराए जाने का शिकायती पत्र कोतवाल को देर शाम दिया था।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि ईओ प्रेम नाथ की तहरीर पर ताजुद्दीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ईओ का आरोप

अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ के मुताबिक कार्यालय कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन प्रशिक्षण के दौरान 16 अक्टूबर को न०पा०परि० रुदौली में स्वच्छ भारत मिशन के सम्बन्ध में निदेशालय से आनलाइन प्रशिक्षण सफाई सुपरवाइजरों के साथ चल रहा था।जिसकी अध्यक्षता स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक कर रहे थे।प्रशिक्षण में नालेज पार्टनर व निकाय के सफाई सुपरवाइजर मौजूद थे।इसी बीच क्षेत्र के निवासी ताजुददीन उर्फ पप्पू सरकारी कार्य में जानबूझकर बाधा डालने के साथ साथ अभद्र व्यवहार व अपशब्दो का प्रयोग करने लगे।ऐसे आचरण से प्रशिक्षण का माहौल बिगड गया एवं तत्काल प्रशिक्षण रोकना पडा। जिससे सरकारी कार्य प्रभावित हुआ।

Taza Khabar