May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16सितम्बर*घर से बैंक गयी युवती का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला*

अयोध्या16सितम्बर*घर से बैंक गयी युवती का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

अयोध्या16सितम्बर*घर से बैंक गयी युवती का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली के मोहल्ला मालिक पुरवा स्थित अपने घर से बैंक के लिए निकली युवती का शव बीते मंगलवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में कायस्थाना मोहल्ला स्थित दुर्गापूजा स्थल के निकट बरामद होनें से नगर में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के जिला मुख्यालय भेज दिया।घटना की जानकारी होनें पर पीड़ित परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने परिजनों को आश्वस्त करतें हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम रात में ही कराकर जल्द ही घटना का पर्दाफ़ाश भी कराया जाएगा।
मंगलवार की देर शाम रुदौली कोतवाली के मोहल्ला कायस्थाना में दुर्गापूजा स्थल के निकट उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पड़ा दिखाई दिया।मोहल्ला वासियों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के करने में जुट गई।काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालिक पुरवा निवासी शिवराज बहरैची की 21 वर्षीय पुत्री गायत्री लोधी 21वर्ष के रूप में हुई।परिजनों के अनुसार युवती मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे पड़ोस की एक बृद्ध महिला से यह कह कर घर से निकली थी कि उसके माता पिता जो खेत में थे घर आएं तो उन्हें बता देना कि वह किसी काम के सिलसिले में नगर के ही एक बैंक जा रही है।वहीं बीती देर शाम को पुलिस द्वारा उन्हें गायत्री के बेहोशी की हालत में कायस्थाना मोहल्ले में पड़े होनें की सूचना प्राप्त हुई और मौके पर पहुंचे परिजनों की मानें तो गायत्री वहीं पर मृत अवस्था में पड़ी थी।वहीं पुलिस का कहना है कि युवती वहां बेहोशी की हालत में थी जिसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी पाकर स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव पीड़ित परिजनों से मिलने उसके आवास पहुचें जहां उन्होंने घटना का जल्द से जल्द खुलासा कराने का आश्वासन देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।फ़िलहाल अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आने का इंतजार है जो इस घटना की जांच का रुख तय करेंगी।

About The Author