June 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16नूं24*समर्पण उत्थान सोसायटी रुदौली अयोध्या के तत्वाधान में हुआ भव्य भंडारा

अयोध्या16नूं24*समर्पण उत्थान सोसायटी रुदौली अयोध्या के तत्वाधान में हुआ भव्य भंडारा

अब्दुल जब्बार

अयोध्या16नूं24*समर्पण उत्थान सोसायटी रुदौली अयोध्या के तत्वाधान में हुआ भव्य भंडारा

भेलसर(अयोध्या)इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए सोसायटी ने भेलसर चौराहा स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल हलुवा एवं शीतल जल की व्यवस्था कराई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी पेशकार संकटा प्रसाद बाजपेई ने महाकालेश्वर मंदिर पर सुंदरकांड पाठ हवन पूजन करा कर तदुपुरांत हलुवा प्रसाद वितरण हेतु दीप प्रज्ज्वलित करके हनुमान जी के प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर राहगीरों को प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अचानक अतिथि के रूप में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पंडाल में पहुंचकर सैकड़ो श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और सोसायटी की सराहना किया।जिसमें हजारों राहगीरों ने प्रसाद एवं शीतल जल ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि बाजपेयी ने कहा कि जब से हम रुदौली में तैनात हैं तब से देख रहे हैं कि सोसायटी हर आपदा में जनमानस की सेवा में तत्पर रहती है संस्था के सभी सदस्य कर्मठता और सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं जो की बधाई के पात्र हैं सोसायटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण कुमार गुप्ता ,पवन कुमार शर्मा, रंजीत विश्वकर्मा ,डॉ विकास श्रीवास्तव, डॉ0एम एल राजन, राम सिंह, अनिल कुमार, विनय कुमार गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा ,महेश कुमार साहू,राम सिंह, बृजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, राजू चतुर्वेदी, रामानंद पाठक, राजबहादुर, राघवेंद्र सिंह, मुकुल, रोशन, विकास गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, राजन मिश्रा, श्रेयांश सिंह, अंशु यादव, श्याम सुंदर आर्यन साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.