अब्दुल जब्बार
अयोध्या16नवम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 प्रार्थना पत्र में 12 निस्तारित
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 प्रार्थना पत्र में मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में ज़िलाधिकारी के न उपस्थित होने पर फरियादी मायूस दिखे।अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव की अध्यक्षता में फरियादियों की सुनवाई हुई।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 शिकायतों में मौके पर 12 का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में शाजिया बानो पत्नी अरमान अहमद निवासी सूफियाना पूर्वी कस्बा रुदौली ने शिकायती पत्र देकर कहा की नगर पालिका परिषद रुदौली के क्षेत्र विस्तार में ग्राम भोली आशिक शामिल किया गया है रुदौली मां कामाख्या धाम मार्ग पर हामिद अली पब्लिक स्कूल से ग्राम भौली तक एक भी विद्युत पोल न होने से उक्त स्थान अंधकार में डूबा रहता है इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में होने के बावजूद इस क्षेत्र के लोग विद्युतीकरण से वंचित है इसलिए हामिद अली पब्लिक स्कूल से ग्राम भौली तक विद्युत पोल लगवाया जाना जनहित में आवश्यक है।ताकि इस क्षेत्र के लोग विद्युत कनेक्शन लेकर विद्युत का उपयोग व उपयोग कर सकें तथा राहगीरों को अंधकार से निजात मिल सके।श्रीमती शाज़िया ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में दिये शिकायती पत्र का विधुत विभाग द्वारा फर्जी निस्तारण कर दिया गया इसलिए पुनः शिकायती पत्र दिया जा रहा है। उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव ने अधिशासी अभियंता विधुत को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने शिकायती पत्र देकर बताया कि तहसील रुदौली के राजस्व अभिलेख जब से बाराबंकी से अयोध्या आये हैं तब न बस्ता का मुआयना हो पा रहा है और न नकलें जारी हो रही है क्षेत्र के किसानों व वादकारियों को सख्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव ने इंचार्ज मुहाफ़िज़ खाना माल को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही।इसके अलावा राजस्व, पुलिस, पैमाईश, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि से सम्बंधित शिकायतें दर्ज की गई। सबसे अधिक मामले राशन कार्ड से संबंधित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, तहसीलदार राजेश वर्मा,कोतवाल रुदौली संजय मौर्य, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष मवई व थानाध्यक्ष बाबाबाज़ार सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती