November 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16नवम्बर24*रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ

अयोध्या16नवम्बर24*रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ

अब्दुल जब्बार

अयोध्या16नवम्बर24*रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागांव में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य रामोद जी एवं संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने निभाई। गन्ना किसानो सहित समस्त उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगण एवं मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक-रुदौली रामचन्द्रयादव, विधायक-बीकापुर डॉ० अमित सिंह चौहान, जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या हुद्दा सिद्दकी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रौजागांव कपिल दिक्षित, सचिव गनौली अनिल कुमार उपस्थित थे।
पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लि० निर्मल शर्मा, कमलाकांत द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष महाराजबक्स सिंह व दृगपाल सिंह,चन्द्रेश सिंह डायरेक्टर, संतोष सिंह सहित समस्त संचालक मण्डल के साथ ही मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, कारख़ाना प्रबन्धक एवं महाप्रबन्धक (यान्त्रिकी) मनोज त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (उत्पादन) अंशु रघुवंशी, उप महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज कुमार राजपूत, उप० महाप्रबन्धक (यांत्रिक) उमेश चन्द्र शर्मा, उप महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) दिनेश त्यागी, सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) सुरेन्द्रपाल सिंह, सहा० महाप्रबंधक (ब्वायलर) काजल घोष, सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष श्रीवास्तवा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) संत सिंह, प्रबन्धक (एच०आर०) आलोक चौधरी, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) नरेंद्र जोशी, प्रबन्धक (लेखा) राजेश वर्मा, मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) दिनेश सिंह, प्रबन्धक (गन्ना) अनिल शुक्ला, अमित सिंह, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, प्रमोद सिंह, शमशेर सिंह, बृजेन्द्र कान्त सिंह, अनूप शर्मा, ऋषि कुमार सिंह, विध्याशंकर सिंह, रणबीर सिंह, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक मो० मुस्लिम, बालगोबिन्द सिंह, शंकरपाल पांडे, अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामदेव वर्मा, वीरेंद्र राय, चंद्रेश सिंह, बबलू सिंह, अली सज्जाद, पत्रकारगण एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया की 16-11-2024 से मिल गेट एवं सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। पेराइ हेतु गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। साथ ही साथ यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था के अनुसार गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एस.एम. एस. के माध्यम से ही दी जाएगी, इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस.एम.एस. मिल सके, साथ ही मिल में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा। विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि वर्तमान सत्र मे मिल गेट पर गन्ने की तौल शिफ्ट के अनुसार की जाएगी, जिसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार कराया जा रहा है। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी। किसान भाई गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि न काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, सभी किसान भाइयों से विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे। हायल पर्ची पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी, इसलिए समय से गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.