August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16नवम्बर23*जुआ खेल रहे 11 युवकों के पास से एक लाख पैंसठ हजार 800 सौ रुपए बरामद

अयोध्या16नवम्बर23*जुआ खेल रहे 11 युवकों के पास से एक लाख पैंसठ हजार 800 सौ रुपए बरामद

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या16नवम्बर23*जुआ खेल रहे 11 युवकों के पास से एक लाख पैंसठ हजार 800 सौ रुपए बरामद

 

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के श्री राम वार्ड के मोहल्ला रामनगर में बीती रात कोतवाली रुदौली पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 युवकों के पास से एक लाख पैंसठ हजार 800 सौ रुपए बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत चौकी प्रभारी भेलसर की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया मंगलवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली के पीछे जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी।चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश द्विवेदी,उप निरीक्षक शेखर राज सिंह,महिला उपनिरीक्षक स्तुति गुप्ता के साथ पुलिस बल ने घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे श्री राम वार्ड के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी के एक प्लाट से सनी गोयल,नव प्रभात,मनीष अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,कुशल अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,यश उदयराज व कमाल अहमद निवासी कोठी रुदौली समेत ग्यारह युवकों को ताश के पत्ते समेत एक लाख पैसठ हजार आठ सौ रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को फड़ पर रुपया 50380 व जामा तलासी में रुपया 115420/- मिले है। चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश द्विवेदी की तहरीर पर जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किया गया।

Taza Khabar