अब्दुल जब्बार
अयोध्या16दिसम्बर24*अस्थाई गेट बाब ए शेख़ उल आलम का हुआ उदघाटन
भेलसर(अयोध्या)हज़रत शेख मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) के 608 वें उर्स के मौके पर अंजुमन मद्दाहे खैरुल बशर मखदूम ज़ादा की जानिब से दरगाह शरीफ रोड पर अस्थाई गेट बाब ए शेख़ उल आलम बनाया गया। जिसका उद्घाटन सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां के उत्तराधिकारी नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां खानकाह ए कादरिया बदायूं शरीफ़ के मौलाना अफ़्फान मियां कादरी ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर शाह यूसुफ, शाह आरिफ़ अहमद, तमसील इम्तियाज, मो कलीम खान, जुनेद खान, मलिक जिया, रेहान उस्मानी, अबसार, इरशाद, शकील राइन, जहांगीर साबरी, मो शकील, मो, रियाज अंसारी, मो शाकिर, छोटटन, मो आफताब, मो नासिर, मो मिन्हाज, मो बशीर,मो सलीम, मो अमीर,मो सैफ आदि मौजूद रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि का फूलों का हार डाल कर स्वागत किया गया।
More Stories
कानपुर17दिसम्बर24*दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया*
कानपुर नगर17.12.2024*सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया
हल्द्वानी17दिसम्बर24*जागेश्वर धाम की मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट “कैलाश” के पुत्र आचार्य निर्मल भट्ट का विवाह कार्यक्रम हल्द्वानी में संपन्न हुआ