May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15नवम्बर23*हक़ क्लिनिक का मौलाना मंसूर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अयोध्या15नवम्बर23*हक़ क्लिनिक का मौलाना मंसूर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या15नवम्बर23*हक़ क्लिनिक का मौलाना मंसूर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर मे हक़ क्लीनिक का मौलाना मंसूर ने फीता काटकर उद्घाटन किया जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
मौलाना मंसूर ने कहा कि रूदौली तहसील क्षेत्र में और खासकर रुदौली कस्बा में इस तरह के क्लिनिक की खास जरुरत थी।उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद रूदौली के मोहल्ला घोसियाना में हक़ क्लिनिक के नाम से खोले गए क्लिनिक संचालक डाक्टर मोहम्मद आबिद ने रुदौली में अपनी सेवा देने का जो फैसला लिया है वह काबिले तारीफ है। डाक्टर मोहम्मद आबिद के बड़े भाई शमशुल हक़ ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय अजहरुल हक़ की यही मंशा थी की मेरे दोनों पुत्र डाक्टर बनकर अपने क्षेत्र के ही लोगों की सेवा करें।शमशुल हक़ ने कहा कि आज मेरे स्वर्गीय पिता अजहरुल हक़ का सपना पुरा हो गया और मेरे दोनो भाइयों डाक्टर मोहम्मद आसिफ(BUMS)चर्म रोग विशेषज्ञ और डाक्टर मोहम्मद आबिद(BAMS))जनरल फिजिशियन बने और अपने ही क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए अपने ही क्षेत्र रूदौली नगर में हक़ क्लिनिक का आज बुधवार को शुभारंभ किया जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।डाक्टर मोहम्मद आबिद ने कहा कि हमारी हक़ क्लिनिक पर ओपीडी सेवाओं के अलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं,टीकाकरण सुविधाएं,परिवार नियोजन सेवाएं,मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी और आगे महिलाओ के इलाज हेतु महिला चिकित्सक को भी बैठाया जायेगा।इस क्लिनिक के खुल जाने से रुदौली क़स्बा व आस पास के गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी उन्होंने कहा कि हक़ क्लिनिक के खुल जाने से कस्बे व ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा हर तरह के मरीजों के लिए बेहतर सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी।वहीं रुदौली नगर में हक़ क्लिनिक के उद्घाटन की खबर से क्षेत्र रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में काफ़ी ख़ुशी है।उद्घाटन के मौके पर हाजी सुहेल अहमद,मोहम्मद इरफ़ान,समसुल हक़,ज़मीर अहमद,शुएब अहमद,हाजी अशफाक,हाजी कमर अहमद,मोहम्मद अरशद,नदीम,मोहम्मद सिराज घोसी,एजाज प्रधान,सिद्दीक,इरशाद अहमद,भुवाल सिंह,कफील अहमद,नबील अहमद,मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद शाहिद,ओम प्रकाश एल.आई,सी.विकास सिंह,भुल्लू यादव,राजेंदर चौरसिया,परवेज अहमद,राम मनोहर,उमेर अहमद,ममोहम्मद शीजान,मोहम्मद अरबाज,उबेद अहमद,फुजेल अहमद सहित सैकड़ो की संख्या लोग मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.