October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15जुलाई24*राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन घायल,जिला अस्पताल रेफर

अयोध्या15जुलाई24*राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन घायल,जिला अस्पताल रेफर

अब्दुल जब्बार

अयोध्या15जुलाई24*राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन घायल,जिला अस्पताल रेफर

बस की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही दो पिकपों की आमने सामने हुई टक्कर

तीनो गाड़ियों के चालक हुए गम्भीर रुप से घायल

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से अयोध्या जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हैदरगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 33 ए टी 4760 जैसे ही रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर गांव के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही दो पिकप की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बस की भिड़ंत पहले पिकप संख्या यूपी41एटी 8472 से टकराकराने के बाद दूसरी पिकप संख्या यूपी 41एटी 9279 की भीषण जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पिकप को रौंदते हुए पिकप पर चढ़कर डिवाइडर पर चढ़कर रुकी जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पिकप के परखचे उड़ गए।जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस भीषण दुर्घटना से चीख पुकार मच गई और काफी संख्या में राहगीर व ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने तत्काल दुर्घटना की सूचना रूदौली पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों का0 ताहिर खान,रजत, गोविंद यादव व दुर्गेश यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले घायल पड़े कराह रहे चालक को पुलिस ने सरकारी गाड़ी से सीएचसी रूदौली पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर रूदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह पहुंचे और पिकप में बुरी तरह से फंसे दूसरे पिकप चालक को गम्भीर रुप से घायल को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकालकर उधर से निकल रहे स्कूली वाहन से दोनो घायलों को सीएचसी रूदौली पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने तीनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं बस में बैठे सभी यात्री बाल बाल बच गए और अपने गंतव्य के लिए दूसरे वाहनों से चले गए।
इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही हैदरगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 33एटी 4760 की भेलसर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही दो पिकपों यूपी 41 एटी 8472 व दूसरी पिकप यूपी 41 एटी 9279 की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें पिकप चालक मोहम्मद फारूक पुत्र ताज मोहम्मद 25 वर्ष व मोहम्मद शारिक 30 वर्ष निवासी फतेहपुर जिला बाराबंकी व बस चालक शरद पुत्र राम किशोर 28 वर्ष निवासी सरांय हैदरगढ़ जिला बाराबंकी गम्भीर रूप से घायल हो तीनो को सीएचसी रूदौली पहुंचाया गया।जहां डाक्टरों ने तीनो घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त तीनो वाहनों को क्रेन की सहायता से राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवा दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी यात्री बालबाल बच गए और दुर्घटना के बाद दूसरे वाहन से अपने गन्तव्य के लिए चले गए।

Taza Khabar