अब्दुल जब्बार
अयोध्या14नवम्बर23*नाअतिया तरही मुशायरा का हुआ इनइक़ाद
भेलसर(अयोध्या)अंजुमन तामीर-ए-अदब के जे़रे एहतिमाम मुहल्ला सूफियाना रुदौली में शकील रूदौलवी की रिहाइश गाह पर एक नाअतिया तरही मुशायरा का इनइक़ाद किया गया।मुशायरे की सदारत शाह मंसूर अहमद अहमदी और निज़ामत शकील रुदौलवी ने फ़रमाई।मुशायरा में मेहमान-ए-खुसूसी के तौर समाजवादी पार्टी के परदेश सचिव मुहम्मद हलीम पप्पू ने शिरकत फ़रमाई।
कमेटी जरनल सीक्रेटरी शहीब अंसारी मुजीब रुदौलवी ने महमाने खुसूसी हलीम पप्पू की गुल पोशी करके उनका ख़ैर मकदम किया।
मेहमान-ए-ख़ुसूसी ने अंजुमन तामीर-ए-अदब रुदौली के तमाम अराकीन को मुबारकबाद पेश की और अंजुमन तामीर अदब रुदौली के हवाले से कहा कि ये एक वाहिद अंजुमन है जो अरस-ए-दराज़ से उर्दू अदब की सर गर्मी को बरक़रार रखे हुए है और गाहे-गाहे मुशायरों और नशिस्तों का इनइक़ाद करती रहती है
जिससे उर्दू अदब में काफ़ी तहरीक पाई जाती है उन्होंने कहा कि रुदौली अरस-ए-क़दीम से इल्म-ओ-अदब का गहवारा रहा है।इसके इलावा और भी तमाम उर्दू की इर्तिका के लिए अमल पैरा है।
मुशायरे का आग़ाज़ क़ारी इश्तियाक़ साहब ने तिलावत कलाम पाक से किया
मुशायरा में शोअरा-ए-किराम ने अपने अपने नाअतिया तरही कलाम पेश किए।
मुशायरा में पढ़े गए पसंदीदा अशआर मुंदरजा ज़ैल हैं
आँखों से उनको लगा लूं में गुल-ए-तर की तरह
मुझको मिल जाएं अगर ख़ार मदीने वाले….शहीब अंसारी
आपके सदक़े हुई ख़ल्क़ ख़ुदाई सारी
आपके सदक़े है संसार मदीने वाले…….. शकील रुदौलवी
आपके रौज़ा-ए-अतहर पे पढ़ूं आ के सलाम
और हो बारिश-ए-अनवार मदीने वाले……मुजीब रुदौलवी
आपकी उंगली का बस एक इशारा पा कर
चांद भी हो गया शक़दार मदीने वाले…..अरशद साद रुदौलवी
देखने के लिए बेताब हैं आँखें मेरी
वो हसीं गुन्बद-ओ-मीनार मदीने वाले
नूरऐन चमन वली
हम मुसलमाँ हैं नहीं डरते कभी मुशरिक से
लेकर ईमान की तलवार मदीने वाले……….मास्टर अलीम
आपके नूर से रोशन है ज़माना सारा
आप हैं मतला-ए-अनवार मदीने वाले……..असद उसमानी
दिल में हसरत है कि मैं रौज़ा-ए-अक़्दस देखूं
साथ में गुन्बद-ओ-मीनार मदीने वाले……….इमरान आँसू
आप दुनिया के अमीनों के अमीं हैं आक़ा
आप हैं हक़ के अलमदार मदीने वाले……….मेराज अंसारी
मुशायरे में बिलख़सूस डाक्टर मुहम्मद फ़हीम ख़ां,डाक्टर मुहम्मद नफ़ीस ख़ां,क़ारी मुहम्मद इश्तियाक़,हसीब ख़ान,मोबीन उस्मानी,महफ़ूज़ ख़ां,असलम राइन,मुहम्मद फ़ारूक़ ख़ां,मुहम्मद मुहम्मद राशिद,अमीन उस्मानी,दाऊद उस्मानी,मुहम्मद इश्तियाक़ हुसैन ख़ां वग़ैरा ने शिरकत फ़रमाई मुशायरा कामयाबी के साथ देर रात तक चला आख़िर में अंजुमन के नायब सदर -ओ- मीडिया इंचार्ज अरशद साद रुदौलवी ने शोअरा-ए-ओ- सामईन का शुक्रिया अदा किया।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*