[14/01, 9:56 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग।
अयोध्या
घने कोहरे व शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त।शीतलहर,घने कोहरे का प्रकोप जारी शीतलहर और घने कोहरे के कारण बाहर निकलना हुआ मुश्किल।कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम।सड़कों पर घना कोहरा होने से वाहनों की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक।100 मीटर दूरी के वाहन घने कोहरे से नहीं दिख रहे।लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने के कर रहे उपाय।घने कोहरे, भीषण सर्दी के कारण गरीब-मजदूर लोग परेशान।
Ayodhya
रामनगरी से दक्षिण भारत को जोड़ने की तैयारी।अयोध्या से हवाई मार्ग के जरिये जुड़ेगा दक्षिण भारत।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुरू होगी हवाई सेवा।स्पाइसजेट के 4 विमान अयोध्या से भरेंगे उड़ान।फ़रवरी से मुंबई, चेन्नई, और बेंगलुरु, वाराणसी के बीच होंगी उड़ाने। *शुभ रामोत्सव*
अयोध्या से लेकर अमेरिका तक हुआ राममय।अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले दुनिया भर में चल रहे आयोजन।अमेरिका में भगवान राम के बडे-बडे पोस्टर और बोर्ड लगाए गए।विश्व हिन्दू परिषद ने अमेरिका प्रकोष्ठ के सहयोग से हिन्दुओं ने अमेरिका के 10 से अधिक प्रांतों में 40 से ज्यादा पोस्टर और बोर्ड लगाये गये
[14/01, 11:06 am] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ –
14 जनवरी से बीजेपी स्वच्छता अभियान चलाएंगी
मठ, मंदिरों,तीर्थों पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ होगा
जिलों में पदाधिकारी स्वच्छता के लिए करेंगे श्रमदान
आज सीएम योगी अयोध्या में करेंगे शुरुआत
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ में करेंगे श्रमदान.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी लखनऊ में श्रमदान करेंगे
महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह अलीगढ़ में श्रमदान करेंगे
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी में करेंगे श्रमदान
संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर में श्रमदान करेंगे.

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।
लखीमपुर खीरी17/11/25*जिम कॉर्बेट के कॉर्बेट रिट्रीट रिसोर्ट में आयोजित जेसीआई इंडिया मंडल-03 ka मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया
रामपुर17/11/25*समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को एक बार फिर कानूनी झटका लगा है।