अब्दुल जब्बार
अयोध्या14अगस्त25*जानलेवा हमले के आरोपियों की जमानत खारिज
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र में गत माह मारपीट के मामले में बुजुर्ग की हुई मौत पर न्यायालय ने अभियुक्तों की जमानत खारिज कर दी।
अपराध संख्या 85/ 2025 धारा 115(2),351(3) 109,352,324(2)BNS में अभियुक्तगण राकेश उर्फ रामू गुप्ता,रामप्रकाश गुप्ता, गोपाल गुप्ता निवासीगण ग्राम मवई की जमानत न्यायालय उपरोक्त के द्वारा खारिज कर दी गई।विदित हो कि मवई थाने में दर्ज उक्त मुकदमे में मारपीट के दौरान पत्रकार राहुल कसौधन के बुजुर्ग पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके उपरोक्त अभियुक्तगण जेल में निरुद्ध है। जमानत पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता अरशद शेरा द्वारा बहस के दौरान घटना में मौजूद लोगों की संलिप्ता को सही मानते हुए जमानत निरस्त कर दी गई।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–