September 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या13जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या13जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[13/06, 6:10 pm] Abdul Ayodhya: अब्दुल जब्बार

विमान दुर्घटना में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

बार एसोसिएशन रूदौली ने आयोजित की शोक सभा

भेलसर(अयोध्या)गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में इतनी बड़ी तादाद में व्यक्तियों की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर समूचा देश शोक में डूबा हुआ है।इस दर्दनाक त्रासदी से तहसील रूदौली के अधिवक्ता समुदाय में भी गहरा शोक व्याप्त है।इस दुःखद अवसर पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए बार एसोसिएशन भवन में बार एसोसिएशन रुदौली की ओर से एक शोक सभा आयोजित की गई।शोक सभा की अध्यक्षता बार अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी ने की वहीं संचालन बार महामंत्री रविन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओ ने एक स्वर में दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर न्यायिक कार्य से विरत रहे।
[13/06, 8:50 pm] Abdul Ayodhya: अब्दुल जब्बार

खम्बा हटाने को लेकर उपमुख्यमंत्री को दिया माँग पत्र

भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर के मोहल्ला घोसियाना में 11 हज़ार के वी ए का खम्बा हटाने के सम्बंध में उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्या को मांगपत्र सौंपा गया है।
मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि कस्बा रुदौली के गाटा संख्या 1907 के सह खातेदार दिलदार ख़ान,साजिदा ख़ातून आदि हैं।आरोप है की ठेकेदार ने मनमाने ढंग से तिरछा करके खंभा लगा दिया है। जिसको हटवाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की गई। दिलदार ख़ान आदि की माँग है की उक्त खंभे को उनकी निजी बाउंड्री वाल के बाहर सड़क पर लगवाया जाए।

Taza Khabar