अब्दुल जब्बार
अयोध्या13जून25*कामाख्या घाट पर बड़ा हादसा: गोमती नदी में डूबे 5 युवक,
4 युवकों को बचाया गया, 1 किशोर की तलाश जारी
विधायक रामचंद्र यादव ने लिया राहत व बचाव कार्य का जायजा
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र के गोमती नदी के माँ कामख्या घाट पर शुक्रवार दोपहर 5 युवक अचानक डूब गए।चीख पुकार मचते ही कामाख्या चौकी पुलिस सहित स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से नहा रहे 5 लोगो मे से 4 युवको को बचाया जा सका है जबकि सुल्तानपुर जनपद के फत्तेपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर सौरभ पुत्र राजेंद्र नहाते समय गहरे पानी में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है जबकि चार बचाये गए युवको का इलाज सुनवा सीएचसी मे चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामचंद्र यादव ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य की निगरानी की। बिना देरी किये उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेजी से कार्रवाई कर किशोर को जल्द से जल्द खोजा जाए और परिजनों को हर संभव सहायता दी जाए। विधायक ने एसडीआरएफ से भी बात कर उनकी उपलब्धता शीघ्र कराने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया वही 4 अन्य युवको जिन्हे स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया,उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सुनवा में भर्ती कराया गया है। जिनकी पहचान अनुराग 18 वर्ष निवासी मंगलसी रौनाही, ऋषभ 18 वर्ष निवासी इनायत नगर, रवि 16 वर्ष इनायतनगर,अनुज 17 वर्ष निवासी इनायत नगर के रूप मे हुई।
विधायक राम चंद्र यादव ने अस्पताल पहुंचकर उसका हालचाल भी जाना और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। स्थानीय पुलिस, गोताखोर की टीमें मिलकर डूबे किशोर की तलाश में जुटी हैं। प्रशासन पूरी सतर्कता से रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहा है।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*